सरई पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के अन्तर्राज्यीय तश्करों के विरुद्ध की कार्यवाही 07 लाख 10 हजार रुपये का मजरुका जप्त

सरई पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के अन्तर्राज्यीय तश्करों के विरुद्ध की कार्यवाही 07 लाख 10 हजार रुपये का मजरुका जप्त

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा नशे के अवैध तस्करो कारोबारियों अपराधियों पर लगाम कसने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 02.07.2021 को मुखबिरों से सूचना मिली कि बोलेरो वाहन MPS3CA0901 मे चालक भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा लोड कर ग्राम टिकरी तरफ में सरई आ रहा है। सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवसर आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन पर पृथक पृथक पुलिस टीम का गठन किया जाकर मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई। मुखबिर के बताये अनुसार बोलेरो वाहन क्र. MP53CA0901 को ग्राम पौहनी जंगल मे रोका गया वाहन को रोकने ही चालक तथा उक्त वाहन में बैठा एक अन्य व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये

जिनो घेराबन्दी कर पकड़ा गया तथा कितअली से नाम पता पूंछा तो अपना नाम (1) बीनू प्रसाद पिता महादेव साहू उम्र 28 वर्ष सा()

परखुदी धाना जमोडी जिला सीधी (म.प्र.) (2) रमेश पिता सुखलाल प्रसाद कुशवाहा उम्र 29 वर्ष सा० पडखुड़ी थाना जमोडी जिला

सीधी (म.प्र.) का होना बताये जिन्हें मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये बोलेरो वाहन की तलाशी ली गई जो बीच वाली सीट के

नीचे एक सफेद बोरी में 04 पैकेट मादक पदार्थ गांजा बजनी 20 किलोग्राम कीमती 02 लाख रुपये का होना पाया गया। आरोपीगणो

का कृत्य धारा 8/206 NDPS ACT के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने से मादक पदार्थ गांजा व बोलेरो वाहन जम किया जाकर

आरोपीगण उपरोक्त को के विरुद्ध थाना सरई अपराध क्र. 576/21 धारा 8/20बी एन. डी. पी. एस. एक्ट कायम किया जाकर

गिरफ्तारी पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसी क्रम में दिनांक 02.07.2021 को ही ग्राम दुधमनिया में आरोपी कमलेश्वर उर्फ मुन्ना पिता रामजियावन पनिका उम्र 30 वर्ष सा० गडईगांव थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) के कब्जे से 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 10 हजार रुपये का जम किया जाकर धारा 8/20b NDPS ACT के तहत थाना सरई में अपराध क्र. 575/21 कायम किया जाकर कार्यवाही की गई है।

| महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक संतोष तिवारी, उनि विजय पुष्कर सउनि जे.पी. वर्मा, सउनि इन्द्रलाल माझी, मउनि परमहंस पाण्डेय, आर

अहिबरण गुर्जर, तेजप्रताप टांडिया, मोहित सिंह, रविशंकर तिवारी, सरदार निगम, रामकिसन उइके, सूरज धाकड, दिनेश कुमार, योगेश धनगर