सड़क रख-रखाव के नाम पर लाखों का गोलमाल चितरंगी ब्लाक के दुधमनिया-नौगई सड़क मार्ग का मामला,
अधिकारियों का गोलमाल जबाव,ठेकेदार पर दरियादिली
सिंगरौली 16 जून। म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना इकाई बैढऩ के चितरंगी ब्लाक दुधमनिया-नौगई सड़क के रख-रखाव के नाम पर लाखों रूपये का गोलमाल किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सड़क रख-रखाव के नाम पर लाखों रूपये का बिल भुगतान कर दिया गया है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी गोलमाल जबाव देते हुए ठेकेदार गौतम इलेक्ट्रिकल्स एवं मेकैनिकल्स एण्ड इंजीनियरिंग वर्कस पर बड़ा दिल दिखाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चितरंगी ब्लाक के दुधमनिया-नौगई, पैकेज क्रमांक एमपी-50 पीटी 013 के रख-रखाव के लिए करीब 55 लाख 88 हजार रूपये की हरी झण्डी मिली। जिसकी कुल दूरी करीब साढ़े 5 किमी है। जहां 7 मार्च 2020 से कार्य आरंभ हुआ है और सड़क के रख-रखाव के लिए 5 साल की अवधि तय की गयी है। इस दौरान सूत्र बताते हैं कि ठेकेदार के द्वारा सड़क के रख-रखाव के नाम पर केवल झाडिय़ों की साफ-सफाई, मिट्टी, मुरूम फिलिंग का कार्य किया गया है। संबंधित उपयंत्री ने ठेकेदार पर दरिदयादिली दिखाते हुए लाखों रूपये का मूल्यांकन कर दिया है। इस दौरान उक्त सड़क में नौगई सीमा के पूर्व सड़क मार्ग टूटी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क में कहीं भी पैच मरम्मत नहीं हुआ है। केवल साफ-सफाई व मिट्टी,मुरूम फिलिंग करने का काम चंद दिनों तक हुआ है। इस सड़क मार्ग में हैवी वाहनों के न चलने से मार्ग क्षतिग्रस्त नहीं हुई है। इसका फायदा ठेकेदार को भरपूर मिला और उसने रख-रखाव व मरम्मत के नाम पर अधिकारियों से तालमेल बनाकर लाखों का वारा न्यारा करा लिया है। यहां के ग्रामीणों ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त सड़क मार्ग की जांच कराये जाने की मांग की है।
००००००००
सड़क मार्ग का होगा कायाकल्प
दुधमनिया से नौगई सड़क के रख-रखाव के नाम पर लाखों रूपये खर्च किये जाने के बाद अब इसी मार्ग का चौैड़ीकरण व कायाकल्प करने की तैयारी की जा रही है। जहां पीएमजीएसवाई-3 मद से 3 करोड़ 78 लाख 49 हजार रूपये की मंजूरी भी म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई बैढऩ को मिल गयी है। इसकी निविदा कार्रवाई भी प्रचलन में है। महाप्रबंधक के अनुसार दुधमनिया सड़क मार्ग से नौगई, चितरंगी अस्पताल चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण नये सिरे से कराया जायेगा। जिसकी दूरी 7.43 किमी है। अब सवाल उठ रहा है कि उक्त सड़क का कायाकल्प होना था तो रख-रखाव के नाम पर लाखों रूपये खर्च करने के पीछे मंशा क्या थी। आरोप है कि कागजों में सड़क का रख-रखाव हुआ है।
००००००
इनका कहना है
सड़क का रख-रखाव में झाडिय़ों की साफ-सफाई मिट्टी फिलिंग व पैच मरम्मत का कार्य ठेकेदार ने किया है। कार्य स्थल की ऑनलाईन फोटो अपलोड कराई जाती है। यह आरोप गलत है कि कार्य नहीं हुआ और भुगतान कर दिया गया। समस्त कार्य पारदर्शिता के साथ कराया जाता है।
पतिराज सिंह,महाप्रबंधक
पीएमजीएसवाई,बैढऩ
अधिकारियों का गोलमाल जबाव,ठेकेदार पर दरियादिली
सिंगरौली 16 जून। म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना इकाई बैढऩ के चितरंगी ब्लाक दुधमनिया-नौगई सड़क के रख-रखाव के नाम पर लाखों रूपये का गोलमाल किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सड़क रख-रखाव के नाम पर लाखों रूपये का बिल भुगतान कर दिया गया है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी गोलमाल जबाव देते हुए ठेकेदार गौतम इलेक्ट्रिकल्स एवं मेकैनिकल्स एण्ड इंजीनियरिंग वर्कस पर बड़ा दिल दिखाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चितरंगी ब्लाक के दुधमनिया-नौगई, पैकेज क्रमांक एमपी-50 पीटी 013 के रख-रखाव के लिए करीब 55 लाख 88 हजार रूपये की हरी झण्डी मिली। जिसकी कुल दूरी करीब साढ़े 5 किमी है। जहां 7 मार्च 2020 से कार्य आरंभ हुआ है और सड़क के रख-रखाव के लिए 5 साल की अवधि तय की गयी है। इस दौरान सूत्र बताते हैं कि ठेकेदार के द्वारा सड़क के रख-रखाव के नाम पर केवल झाडिय़ों की साफ-सफाई, मिट्टी, मुरूम फिलिंग का कार्य किया गया है। संबंधित उपयंत्री ने ठेकेदार पर दरिदयादिली दिखाते हुए लाखों रूपये का मूल्यांकन कर दिया है। इस दौरान उक्त सड़क में नौगई सीमा के पूर्व सड़क मार्ग टूटी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क में कहीं भी पैच मरम्मत नहीं हुआ है। केवल साफ-सफाई व मिट्टी,मुरूम फिलिंग करने का काम चंद दिनों तक हुआ है। इस सड़क मार्ग में हैवी वाहनों के न चलने से मार्ग क्षतिग्रस्त नहीं हुई है। इसका फायदा ठेकेदार को भरपूर मिला और उसने रख-रखाव व मरम्मत के नाम पर अधिकारियों से तालमेल बनाकर लाखों का वारा न्यारा करा लिया है। यहां के ग्रामीणों ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त सड़क मार्ग की जांच कराये जाने की मांग की है।
००००००००
सड़क मार्ग का होगा कायाकल्प
दुधमनिया से नौगई सड़क के रख-रखाव के नाम पर लाखों रूपये खर्च किये जाने के बाद अब इसी मार्ग का चौैड़ीकरण व कायाकल्प करने की तैयारी की जा रही है। जहां पीएमजीएसवाई-3 मद से 3 करोड़ 78 लाख 49 हजार रूपये की मंजूरी भी म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई बैढऩ को मिल गयी है। इसकी निविदा कार्रवाई भी प्रचलन में है। महाप्रबंधक के अनुसार दुधमनिया सड़क मार्ग से नौगई, चितरंगी अस्पताल चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण नये सिरे से कराया जायेगा। जिसकी दूरी 7.43 किमी है। अब सवाल उठ रहा है कि उक्त सड़क का कायाकल्प होना था तो रख-रखाव के नाम पर लाखों रूपये खर्च करने के पीछे मंशा क्या थी। आरोप है कि कागजों में सड़क का रख-रखाव हुआ है।
००००००
इनका कहना है
सड़क का रख-रखाव में झाडिय़ों की साफ-सफाई मिट्टी फिलिंग व पैच मरम्मत का कार्य ठेकेदार ने किया है। कार्य स्थल की ऑनलाईन फोटो अपलोड कराई जाती है। यह आरोप गलत है कि कार्य नहीं हुआ और भुगतान कर दिया गया। समस्त कार्य पारदर्शिता के साथ कराया जाता है।
पतिराज सिंह,महाप्रबंधक
पीएमजीएसवाई,बैढऩ