टीम ने रिजेक्ट गेंहू का शुरू किया जांच गोदामों का किया निरीक्षण,प्रथम दृष्टया में भारी अनियमितता की आशंका
सिंगरौली 16 जून। समर्थन मूल्य पर खरीदी केन्द्रों में रबी सीजन 2021-22 के गेंहू उपार्जन में कथित सर्वेयरों के द्वारा व्यापक पैमाने पर गोलमाल व अनियमितताएं की गयी हैं। रिजेक्ट गेंहू को पास कराने के एवज में जमकर सौदेबाजी हो रही थी। मामला जब तूल पकड़ा तो कलेक्टर ने प्रभारी उपायुक्त सहकारिता को निर्देश देते हुए जांच करने के लिए कहा। जहां उपायुक्त सहकारिता के नेतृत्व में जांच टीम गोदामों में जांच करने पहुंच गयी। जहां प्रथम दृष्टया में गेंहू के रिजेक्ट करने में गड़बड़झाला करने की बू सामने आ रही है।
गौरतलब हो कि जिले में समर्थन मूल्य के तहत 52 केन्द्रों में करीब 435395 क्विंटल गेंहू की खरीदी की गयी थी। गेंहू के इस खरीदी में करीब आधा दर्जन से ऊपर समितियों में संविदा सर्वेयरों ने करीब 19 हजार क्विंटल गेंहू को रिजेक्ट कर दिया था। रिजेक्ट गेंहू करने के कई कारण उल्लेख किया था। मुख्य कारण पतला,घुना,सड़ा, कचड़ायुक्त बताया गया है। सबसे बड़ी ताजुब की बात यह रही कि गेंहू उपार्जन संबंधी जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार यदि किन्हीं कारणों से फसल में गड़बड़ी है और उसे रिजेक्ट कर दिया गया है तो 48 घण्टे के अंदर पोर्टल में अपलोड करना होता है। ऐसा खरीदी केन्द्रों में तैनात सर्वेयरों द्वारा ऐसा नहीं कराया गया, बल्कि 10 से 20 दिन बाद पोर्टल में अपलोड कराया गया। जब यह मामला काफी तूल पकड़ा और कलेक्टर ने कड़ा रूख अपनाया। इसके बाद समितियों व वेयर हाउस गोदाम के कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। कलेक्टर के निर्देश पर उपायुक्त सहकारिता पीके मिश्रा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम कल मंगलवार को गोदामों की जांच करने गयी। जिसमें रिजेक्ट गेंहू को अपग्रेशन कराने में बड़ा खेला समझ मेें आया है। सूत्र बताते हैं कि पहले किसानों से मोलभाव, सौदेबाजी किया गया और जब कथित सर्वेयरों की मंशा पूरी नहीं हुई तो उन गेंहू को रिजेक्ट कर दिया गया। वहीं करीब 12 हजार क्विंटल गेंहू का अपग्रेशन करा दिया गया है। गेंहू खरीदी के इस खेल में सर्वेयरों के साथ-साथ वेयर हाउस गोदाम के कर्मचारियों की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है। वहीं वेयर हाउस गोदाम प्रभारी की चुप्पी भी कई सवालों को जन्म दे रहा है। फिलहाल जांच टीम समितियों से दस्तावेज मंगाकर उनके बयान ले रही है और दो दिन बाद उपायुक्त सहकारिता पीके मिश्रा कलेक्टर को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
०००००
आधा दर्जन समिति के प्रबंधकों का बयान दर्ज
सूत्रों के मुताबिक उपायुक्त सहकारिता पीके मिश्रा के नेतृत्व में जिला खाद्य अधिकारी, नागरिक आपूर्ति प्रबंधक ने आधा दर्जन खरीदी समितियों से दस्तावेज लेते हुए बयान दर्ज किये गये हैं। तो वहीं अभी 3-4 खरीदी केन्द्रों के समितियों के कर्मचारियों का बयान लेना शेष है और संभवत: यह बयान एक-दो दिन में पूर्ण हो जायेगा। इस दौरान जानकारी मिली है कि रिजेक्ट गेंहू का भण्डारण कहां हुआ इसका भी अभी सही जबाव सामने नहीं आ रहा है। इस खेल में वेयर हाउस गोदाम का अमला सवालों के कटघरे में घिरता नजर आ रहा है।
००००००
इनका कहना है
गोदामों का निरीक्षण कर समितियों से दस्तावेज मंगाये गये और आधा दर्जन प्रबंधकों से बयान लिये गये हैं। कुछ समितियों के प्रबंधकों के बयान लेना अभी शेष है। दो-तीन दिन के अंदर जांच प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। जांच प्रतिवेदन शीघ्र ही कलेक्टर के यहां प्रस्तुत किया जायेगा।
पीके मिश्रा
उपायुक्त सहकारिता, सिंगरौली