जनता कफ्र्यू का शत-प्रतिशत रहा असर रविवार को दिनभर नही खुली एक भी दुकाने,पुलिस करती रही गश्त

जनता कफ्र्यू का शत-प्रतिशत रहा असर रविवार को दिनभर नही खुली एक भी दुकाने,पुलिस करती रही गश्त

सिंगरौली 13 जून। रविवार को जनता कफ्र्यू का शत-प्रतिशत असर दिखा है। जिला मुख्यालय बैढऩ समेत समूचे ऊर्जाधानी में आवश्यक सेवाओं छोड़ अन्य एक भी दुकाने नही खुली है। यहां तक कि सब्जी की दुकाने भी बंद थी।
गौरतलब हो कि अनलाक के बाद पिछले दिनों कलेक्टर ने फौरी तौर पर दुकानों के संचालन में कई छूट प्रदान किए थे। जिसमें यह भी निर्देश था कि प्रत्येक रविवार को जनता कफ्र्यू मानकर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहेंगी। आज रविवार को बंद का असर शत-प्रतिशत रहा है। बैढऩ के तुलसी मार्ग बाजार,काली मंदिर,मस्जिद चौक,सर्राफा बाजार,सब्जी मंडी सहित बिलौजीं,ताली,नवानगर,नवजीवन बिहार,विंध्यनगर,माजनमोड़,मोरवा मार्केट,जयंत,लक्ष्मी मार्केट,गोल मार्केट,चितरंगी,देवसर,सरई,निगरी,निवास,महुआंगांव के दुकानों के ताला नही खुले। वहीं बसो का परिचालन भी बंद रहा। संबंधित थानो की पुलिस लगातार सुबह से ही गश्त करती रही।