विधायक के दो वर्ष के कार्यकाल में 80 किमी सड़कें मंजूर तीन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्य पूर्ण

विधायक के दो वर्ष के कार्यकाल में 80 किमी सड़कें मंजूर तीन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्य पूर्ण

सिंगरौली 13 जून। सदर विधायक रामलल्लू बैस ने क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सतत प्रत्यनशील हैं। विगत दो वर्ष के दौरान विधायक के अनुसंशा पर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आठ सड़कें मंजूर हुई। जिसमें से तीन सड़कों का निर्माणकार्य पूरा हो चुका है। शेष का निर्माणकार्य प्रगति पर है।
मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण सिंगरौली क्रियान्वयन इकाई बैढऩ ने सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलल्लू बैस को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि बैढऩ ब्लाक में अनुसंशा के आधार पर सासन से माड़ा वाया मकरोहर लंबाई 31 किमी, महदेवा टोला रोड से खल्ला तक दूरी 3.10 किमी, ग्राम पिपरा सिद्धीखुर्द से सिद्धीकला आजाद नगर दूरी 8 किमी, करौंटी बैढऩ रोड से पिपराकुरंद तक दूरी 6.79 किमी, सासन से हर्रहवा दूरी 5.50 किमी, ग्राम झांझी टोला से सरईझर तक दूरी 3.20 किमी, ग्राम मकरोहर से आदिवासी बस्ती दूरी दो किमी एवं करौंटी से बरहपान दूरी 14.05 किमी मंजूर है। जिसमें से सासन से माड़ा वाया मकरोहर, महदेवा टोला एवं ग्राम पिपराकुरंद सिद्धीखुर्द सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। शेष का कार्य प्रगति पर है। कुछ में वन विभाग से अनुमति मांगी गई है। वहीं एक सड़क का निर्माण कार्य के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। विधानसभा क्षेत्र में दो साल के दौरान सदर विधायक रामलल्लू बैस के अनुसंशा पर कुल आठ सड़कें दूरी 80.532 किमी, कुल लागत 4594.39 लाख रुपए है। विधायक के चौमुखी विकास के लिए किए जा रहे प्रयास को लेकर क्षेत्र के लोगों में विधायक के कार्यों की प्रसंशा की जा रही है।