सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के पलटने से में 4 की मौत, 1 अन्य घायल
▪️चितरंगी थाना के खमौनिहा में हुआ हादसा
▪️उत्तरप्रदेश के मझौली के हैं मृतक
ट्रैक्टर, डीजे लादकर उतर रहा था पहाड़ के रास्ते
▪️अनियंत्रित ट्रैक्टर पहाड़ में पलटा, ड्राइवर फरार
▪️हादसे में 2 की घटना स्थल पर मौत, दो अन्य की इलाज के दौरान हुई मौत, एक का ईलाज जारी
▪️चितरंगी पुलिस ने मौके पर शवों को पीएम हेतु भिजवाया
▪️घायलों को ईलाज के लिए भेजा गया चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र जहां इलाज के दौरान दो मरे
*चितरंगी हादसे में मृतकों के नाम–*
1-हीरालाल पनिका पिता रामजतन पनिका निवासी-मटिहनी
2-उजागन सिंह पिता चंद्रबिहारी सिंह गोंड,निवासी-मटिहनी
3-संतकुमार पनिका पिता रामलखन पनिका, निवासी-मटिहनी
4-हीरामतिया देवी पत्नी रामलखन नाई, निवासी–खमहनीया