विधायक प्रदीप लारिया की मांग पर , मंत्री भूपेंद्र सिंह जी ,ने की सभी मांगों को जल्द पूरा करने सहित 05 करोड़ रुपए देने की घोषणा

विधायक प्रदीप लारिया की मांग पर , मंत्री भूपेंद्र सिंह जी ,ने की सभी मांगों को जल्द पूरा करने सहित 05 करोड़ रुपए देने की घोषणा

*मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा डॉ हरिसिंह गौर नगर मकरोनिया में कार्यालय भवन एवं दुकानों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी विशिष्ट अतिथि सागर सांसद श्री राज बहादुर सिंह जी एवं विधायक प्रदीप लारिया की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रदीप लारिया द्वारा माननीय मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष अनुरोध सहित मकरोनिया के विकास के लिए निम्न मांगे रखी गई*
*1. पं. दीनदयाल नगर में खेल गतिविधियों हेतु वर्तमान में सेंट मैरी स्कूल के पास रिक्त भूमि को खेल मैदान हेतु आरक्षित किये जाने हेतु।*
*2. पं. दीनदयाल नगर में विकास कार्यो हेतु राषि स्वीकृत करने विषयक।*
*3. पं. दीनदयाल नगर में हाउसिंग बोर्ड के अधीन आवास गृहो के पुराना जलकर एवं मैन्टेनेष की राषि को मांफ किये जाने विषयक।*
*4. नवीन निर्मित आवास गृहों में हाउसिंग बोर्ड अपनी सीव्रेज लाईन की पृथक व्यवस्था किये जाने विषयक।*
*5- विधायक जी द्वारा हाउसिंग बोर्ड हेतु 5 करोड़ की भी मांग रखी गई*
*सभी मांगों को माननीय मंत्री जी द्वारा जल्द पूरा करने* *सहित 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई*
*माननीय मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी एवं माननीय विधायक श्री प्रदीप लारिया जी का बहुत-बहुत आभार*
*भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों सहित भाजपा के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे मंच का संचालन विवेक सक्सेना द्वारा किया गया*