धरती आवा भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर जन जाति गौरव रथ हुआ रवाना कलेक्टर ने हरी झंण्डी दिखाकर जन जाति गौरव वर्ष उत्सव का रथ किया रवाना

धरती आवा भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर जन जाति गौरव रथ हुआ रवाना कलेक्टर ने हरी झंण्डी दिखाकर जन जाति गौरव वर्ष उत्सव का रथ किया रवाना

 

सिंगरौली 11 नवम्बर 2025/ जन जाति गौरव दिवस धरती आवा भगवान बिरसा मुण्डा जी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में गौरव वर्ष पखवाड़ा 15 नवम्बर तक के शुभअवसर पर उत्सव रथ का कलेक्ट्रेट प्रांगण से कलेक्टर श्री गौरव बैनल के द्वारा हरी झंण्डी दिखाकर रथ को रवाना किया वही रथ में भगवान बिरसा मुण्डा, टाट्या मामा शकर शाह, रघुनाथ शाह, रानी दुर्गावती सहित अनेक जन जातीय वीर विरागनाओं के जीवन प्रचार उनके संघर्षो और उनके योगदानो का परिचय देकर अपने जिले की गौरवशाली परम्परा और इतिहास से आम जनता को जोड़ने का माध्यम बनेगा।

प्रचार रथ जिले के जन जाति बाहुल्य क्षेत्रो में भ्रमण कर जन जाति समुदायो के लिए संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओ का प्रचार करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य आदिवासियो के लिए बनी विभागीय योजनाओ की जानकारी भी प्रदान करना है। इस दौरान सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग मिथिलेश इवने, एकलव्य मॉडल स्कूल के प्रचार्य जीतेन्द्र छोकर उपस्थित रहे।