16वीं अंतर क्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ परियोजना एवं इकाई हुए सम्मानित
सिंगरौली स्थित भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की ककरी परियोजना में एक दिवसीय 16वीं अन्तरक्षेत्रीय प्राथमिक उपचार प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। एनसीएल द्वारा प्राथमिक चिकित्सा कौशल को विकसित करने तथा इसके प्रति कर्मियों, आम जनों व बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
कार्यक्रम के दौरान सभी टीमों को मार्च पास्ट, प्राथमिक उपचार की विभिन्न थीम के अंतर्गत लगाई गई प्रदर्शनी, अंडर ग्राउंड खदान एवं ओपन कास्ट खदान में होने वाली दुर्घटनाओं से संबंधित स्ट्रेचर ड्रिल एवं प्राथमिक उपचार से संबंधित प्रैक्टिकल एवं वाइवा के आधार पर अंक प्रदान किए गए ।
प्रतियोगिता में विभिन्न टीमो ने आघात, स्पाइनल इंजरी, बर्न इंजरी, हेड इंजरी, हार्ट अटैक इत्यादि विषयों पर प्रदर्शनी लगायी ।
समापन समारोह के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मार्च पास्ट श्रेणी में बीना परियोजना ने प्रथम, दूधीचुआ परियोजना ने द्वितीय एवं जयंत परियोजना ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इसी कड़ी में फ़र्स्ट एड रेस्क्युयर श्रेणी में श्री अमित कुमार सिंह, फिटर (अमलोरी) एवं श्री एच. पी. सिंह, मुख्य प्रबन्धक (माइनिंग) ककरी सम्मानित हुए।
बेस्ट मॉडल्स श्रेणी में जयंत परियोजना ने विजेता एवं दूधीचुआ एवं ककरी परियोजना उपविजेता खिताब अपने नाम किया। सीपीआर श्रेणी में दूधीचुआ परियोजना पहले, ककरी परियोजना दूसरे, अमलोरी एवं जयंत परियोजना तीसरे स्थान पर रही।
गृहणियों के लिए आयोजित प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम की श्रेणी में सर्वाधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने हेतु खड़िया परियोजना प्रथम, दूधीचुआ परियोजना द्वितीय एवं जयंत परियोजना तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में सर्वाधिक प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने हेतु दूधीचुआ ने पहला, जयंत ने दूसरा एवं खड़िया ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी कड़ी में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों की सर्वाधिक प्रतिशत सहभागिता की श्रेणी एनएससी ने विजेता और ककरी एवं ब्लॉक-बी परियोजना ने उपविजेता खिताब अपने नाम किया।
बेस्ट मेम्बर की श्रेणी में टीम ए (ककरी) से श्री दामोदर मण्डल, टीम बी (खड़िया) से श्री ज्ञानेन्द्र कुमार पटेल, टीम सी (एनएससी) की सुश्री रुचि पठारिया, टीम बी (अमलोरी) के श्री सूरज कुमार एवं टीम ई (अमलोरी) से श्री सत्यम सिंह, टीम एफ़ से (दूधीचुआ) की सुश्री डी. श्रुति विजेता बने।
बेस्ट कैप्टन की श्रेणी में टीम ए (सीडबल्यूएस) से श्री अजय गोंड, टीम बी (अमलोरी) से श्री अमृत कुमार सिंह, टीम सी (एनएससी) से सुश्री अनीता जगत, टीम बी (ककरी) से श्री हंसराज पटेल, टीम ई (अमलोरी) से श्री सिद्धयांश कुमार गुप्ता, टीम एफ़ (दूधीचुआ) से सुश्री टी. रचना विजेता रहे।
वाइवा एंड एप्लीकेशन की श्रेणी में टीम ए में बीना परियोजना पहले, ककरी दूसरे एवं सीडबल्यूएस तीसरे स्थान पर रहे। इसी कड़ी में टीम बी में अमलोरी परियोजना विजेता एवं खड़िया तथा बीना परियोजना उपविजेता बने एवं टीम सी में एनएससी प्रथम, निगाही द्वितीय एवं ककरी तृतीय स्थान पर रहे। टीम डी में बीना पहले, अमलोरी दूसरे एवं कृष्णशिला तीसरे स्थान पर रही। टीम ई में अमलोरी ने पहला, मुख्यालय ने दूसरा एवं बीना ने तीसरा स्थान अर्जित किया। टीम एफ़ में दूधीचुआ विजेता ,खड़िया और झिंगुरदा उपविजेता रहे।
स्ट्रेचर ड्रिल (हाउस वाइव्स) की श्रेणी में खड़िया परियोजना विजेता, जयंत एवं झिंगुरदा और कृष्णशिला परियोजना उपविजेता बने।
ओवरआल श्रेणी में टीम ए में खड़िया परियोजना पहले, ककरी परियोजना दूसरे एवं बीना परियोजना तीसरे स्थान पर रहे। टीम बी में अमलोरी परियोजना विजेता,खड़िया एवं निगाही परियोजना उपविजेता बने। टीम सी में निगाही प्रथम, ब्लॉक-बी द्वितीय एवं सीडबल्यूएस तृतीय स्थान पर रहे।
इसी कड़ी में टीम डी में अमलोरी परियोजना ने पहला, ककरी परियोजना ने दूसरा एवं जयंत परियोजना ने तीसरा स्थान हासिल किया। टीम ई में अमलोरी प्रथम, मुख्यालय द्वितीय एवं बीना परियोजना तृतीय स्थान पर रहे।
इसी के साथ टीम एफ़ में दूधीचुआ विजेता, खड़िया एवं ककरी उपविजेता बने।