अवैध रेत का उत्खनन करते रंगे हाथ पकड़ाया ट्रैक्टर चालक लंघाडोल पुलिस ने की कार्रवाई
सिंगरौली 8 जून। लंघाडोल पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेरदहा नाला से अवैध रेत का परिवहन कर रेड कार्रवाई करते हुए एक टै्रक्टर वाहन को धर दबोचते हुए कार्रवाई किया है। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं एएसपी के मार्गदर्शन व एसडीओपी की सतत निगरानी में थाना प्रभारी लंघाडोल उप निरी.उदय करिहार ने किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को थाना प्रभारी लंघाडोल को मुखबिरों से सूचना मिली की ग्राम बेरदहा में एक ट्रेक्टर अवैध रुप से नाला से रेत का उत्खनन कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना लंघाडोल से एक टीम रवाना किया गया तथा मुखबिर के बताये स्थान मे जाकर रेड कार्रवाई की । रेड कार्रवाई के दौरान एक ट्रेक्टर बेरदहा नाला में रेत निकालते पाया गया। ट्रेक्टर चालक को धारा 91 जाफो का नोटिस देकर रेत उत्खनन व परिवहन के संबंध में जानकारी चाही गई जो कोई दस्तावेज पेश नही किया। पुलिस के अनुसार आरोपी इससे पहले भी 1-2 ट्राली रेत निकाल चुका था। पुलिस ने आरोपी कमलेश कुमार शाह पिता भोला प्रसाद शाह उम्र 22 वर्ष निवासी अमिलिया थाना माड़ा के विरुद्ध थाना में धारा 379, 414 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए ट्रेक्टर को थाना में सुक्षार्थ खड़ा कराते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी लंघाडोल उदय करिहार के अलावा सउनि शिवकुमार सोनवानी, आर.पुष्पराज सिंह, फतेबहादुर सिंह, दिलेन्द्र यादव, संत कुमार प्रजापति,आकाश डोंगरे की अहम भूमिका रही।