पुलिस की बड़ी सफलता नाबालिग बालिका सुरक्षित बरामद आरोपी गिरफ्तार
राजगढ़- नाबालिग बालक–बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कालीपीठ पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपहृत 16 वर्षीय नाबालिका को इटारसी रेलवे स्टेशन (जिला नर्मदापुरम) से सुरक्षित बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी जितेन्द्र अजनारे के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम को सफलता मिली। आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पीड़िता के बयान के आधार पर प्रकरण में धारा 87, 64(1) BNS एवं 5(L)/6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी (IPS) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक के. एल. बंजारे तथा एसडीओपी अरविंद सिंह राठौर के मार्गदर्शन में संपन्न हुई
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अरुण जाट प्रधान आरक्षक बालिस्टर रघुवंशी हरपाल आरक्षक राहुल रज महिला आरक्षक काजल तथा सायबर सेल के अशोक कुलदीप व अंतिम की भूमिका सराहनीय रही।