मुख्यालय की सड़कों की बदहाली से आमजन बेहाल, प्रशासन मौन

मुख्यालय की सड़कों की बदहाली से आमजन बेहाल, प्रशासन मौन

 

सिंगरौली/जिला मुख्यालय बैढ़न की सड़कों की स्थिति दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। अंबेडकर चौक से लेकर इंडस्ट्रियल एरिया गनियारी, बलियरी, ट्रांसपोर्ट नगर और नवजीवन विहार तक के मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं। बरसात का पानी भरे रहने से आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लंबे समय से सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई, जिसके कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई है। जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं, वहीं पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों को समतल न किए जाने से हालात और बिगड़ गए हैं।
नागरिकों ने नगर पालिक निगम आयुक्त से आग्रह किया है कि शहर की सड़कों की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता में लेते हुए तत्काल सुधार कराया जाए। विंध्यनगर रोड, बैढ़न मुख्य मार्ग व अन्य प्रमुख सड़कों की मरम्मत से ही नागरिकों को राहत मिल सकेगी। वर्तमान में नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से लोगों में भारी रोष व्याप्त है।