राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ा मोरवा एसडीओपी गौरव पांडे ने रन फ़ॉर यूनिटी को दिखाई हरी झण्डी
देश के लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को प्रदेश भर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया था। इसी तारतम्य में डीजीपी कैलाश मकवाना द्वारा जारी आदेश के बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर जिले के समस्त थाना द्वारा सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। जिसे लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे मोरवा स्थित एनसीएल ग्राउंड में एसडीओपी गौरव पाण्डेय एवं मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह समेत पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र के स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनसीएल के अधिकारी कर्मचारी, पार्षद व क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए। इस दौरान दौड़ में शामिल हुए प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए एसडीओपी गौरव पांडे ने बताया कि देश आज पहले गृहमंत्री और लोह पुरुष माने जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहा है। उन्होंने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह सरदार वल्लभ भाई पटेल ही थे जिन्होंने जूनागढ़ से लेकर हैदराबाद तक 562 रियासतों को एक कर देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया था। उन्होंने यह भी बताया की सरदार वल्लभभाई पटेल ने ही आल इंडिया सिविल सर्विस की नींव रखी थी। जिस कारण वह उनके प्रेरणा स्रोत भी हैं। वहीं निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने अलग-अलग विद्यालय और कॉलेज से आए प्रतिभागियों को शुभकामना देकर उन्हें एक रहते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा किया यह दौड़ हार जीत के लिए नहीं बल्कि राष्ट्रीय एकता के लिए है। तत्पश्चात एसडीओपी ने हरी जयंती दिखाकर दौड़ प्रारंभ कराई। जिसके बाद सभी स्टेडियम से मुख्यालय वीआईपी गेट से मैनरोड मुख मार्ग होते हुए थाना रोड, कन्या विद्यालय रोड, आजाद चौक से होते हुए पुनः स्टेडियम में अपनी दौड़ खत्म की। इस दौड़ में छात्रों के साथ एसडीओपी गौरव पांडे, डीएन सिंह समेत अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। करीब 3 किलोमीटर की इस दौड़ में प्रथम राहुल यादव तो दूसरे स्थान पर विजय सिंह एवं तीसरे स्थान पर सुनीत सिंह रहे। दौड़ के दौरान “भारत माता की जय”, “सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें” के जयघोष से पूरा मोरवा गूंज उठा।