उगते सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य, मांगा आशीष चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापन, छठ घाटों पर उमड़ा रहा आस्था का सैलाब
सिंगरौली जिले में चार दिवसीय छठ महापर्व का उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही मंगलवार को समापन हो गया। सुबह अर्घ्य देने के लिए छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा था। सूर्य देव की लालिमा जैसे ही बाहर आई व्रतियों ने अर्घ्य देना शुरू कर दिया। सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने कच्चे दूध का शर्बत पीकर पारण किया। बीती शाम भी घाटों पर पहुंचकर व्रतियों ने अपने परिवार की कुशलता, सुख-शांति तथा प्रगति की कामना को लेकर सबसे पहले श्री शोभिता अर्थात् श्री सोप्ता की पूजा की और अस्ताचलगामी भुवन भास्कर को सुपली में रखे ठेकुआ, आदी, मूली, गन्ना, मिठाई, अर्कपात, सिंघाड़ा और अन्य फलों के साथ पानी में खड़े होकर अर्घ्य दिया। घाटों पर की भीड़ से बचने के लिए कुछ लोगों ने अपने घर पर ही घाट बनाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। मंगलवार की सुबह सूर्योदय होते ही व्रतियों ने फलों व पकवानों के साथ अर्घ्य दिया व अपनी मनोकामना की। उसके बाद व्रतियों ने घर लौटकर पारण कर चार दिवसीय छठ महापर्व की समाप्ति की।
अलसुबह से ही घाटों पर जमा होने लगे थे व्रती और उनके परिजन
उदित सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती और उनके परिजन अलसुबह ही घाटों पर जमा होने लगे थे। व्रतियों ने घाटों पर पुनः कोसिया जलाया और परिवार के लिए खुशहाली का आशीर्वाद की कामना करते हुए कोसिया का विसर्जन किया।
भक्तिमय बना था वातावरण
उगते सूर्य को अर्ध्य देने के लिए व्रतियों ने श्री शोभिता की पूजा की और अपने पारंपरिक गीतों में सूर्य को जल्दी उदय होने की गुहार लगाने लगी। ‘उग हो सुरुज देव अर्घ्य के बेर..’,‘केलवा के पात पर उगले सूर्यदेव..’,‘कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाय’.सहित व्रतियों के अनेक भक्तिमय गीतों से सभी घाटों का वातावरण भक्तिमय बन गया था।
छठ पूजा समिति द्वारा की गई थी व्यवस्थाएं
छठ पूजा समिति के साथ विभिन्न समाज सेवियों द्वारा भी छठ घाटों पर व्रती महिलाओं के अर्ध्य देने के लिए दूध एवं वहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए चाय की व्यवस्था की गई थी। यहां लोगों द्वारा आ रहे श्रद्धालुओं को सुबह-सुबह चाय पिलाकर घाटों के लिए विदा कर रहे थे। पार्षद शेखर सिंह, पार्षद पति आशीष गुप्ता (सिल्लू), समाज सेवी राजेश सिंह, संतोष (बब्बू), राकेश सिंह, अनूप तिवारी आदि लोगों को गाय के दूध एवं श्रदालुओं को चाय पिलाने में जुटे रहे।
सांसद ने किया छठ घाट का दौरा
सिंगरौली सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा मंगलवार अल सुबह मोरवा के सभी घाटों पर पहुंचे लोगों को छठ पर्व की बधाई दिखे। इस दौरान उनके साथ पुर जिला अध्यक्ष राम सुमिरण गुप्ता, भूपेंद्र गर्ग, आलोक यादव समेत पार्टी एवं मंडल के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने एवं किसी अनहोनी घटना से बचने के लिए पुलिस पर सुबह 3 बजे से ही घाटों पर तैनात हो गई। मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह स्वयं घाट पर लोगों को व्यवस्था बनाने के लिए समझते रहे।