आरईएस में डीएमएफ केे 28 निर्माण कार्य लटके एक से पॉच वर्ष के दौरान मंजूर हुये थे कई निर्माण कार्य

आरईएस में डीएमएफ केे 28 निर्माण कार्य लटके
एक से पॉच वर्ष के दौरान मंजूर हुये थे कई निर्माण कार्य

सिंगरौली ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से डीएमएफ से पिछले वर्ष तक मंजूर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक विभिन्न कार्य निर्माणाधीन है। जबकि कार्य पूर्ण करने के लिए एक समयसीमा निर्धारित रहती है। इसके बावजूद क्रियान्वयन एजेंसी डीएमएफ से मंजूर कार्यो को पूर्ण कराने के प्रति दिलचस्पी नही दिखा रहा है। हालांकि यह आकड़ा 2021 से सितम्बर 2024 का है। करीब 4 निर्माणाधीन कार्य इसी साल के हैं।
गौरतलब है कि आरईएस विभाग में भर्रेशाही का आलम है। जिसका जीता जागता उदाहरण डीएमएफ से मंजूर विभिन्न निर्माण कार्यो का है। वर्ष 2021 से लेकर इस वर्ष 2025 तक करीब 32 की संख्या में कई निर्माण कार्य निर्माणाधीन है। हालांकि मौजूदा साल में निर्माणाधीन कार्यो की संख्या महज चार है। लेकिन 2021 से 2024 के बीच 28 ऐसे निर्माण कार्य हैं। जिन्हें आज तक पूर्ण नही कराया जा सका है। सभी कार्य प्रगति पर बता कर आरईएस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनी जवाबदेही से पल्ला झाड़ते आ रहे हैं। यदि सूत्रों की बात माने तो डीएमएफ से सबसे ज्यादा कार्य 2024-2025 में मंजूर हुआ था। जहां पूर्व में पदस्थ चर्चित कार्यपालन यंत्री के कार्यकाल में सबसे ज्यादा कार्य लटके हुये हैं। हालांकि इसके पहले भी कई कार्य निर्माधीन रहे। इन मंजूर कार्यो को पूर्ण कराने में आरईएस का अमला दिलचस्पी क्यों नही ले रहा है। यह समझ से परे है और यदि उक्त कार्य पूर्ण करा दिये गये हैं तो पूर्णतया प्रमाण पत्र क्यों नही दिया गया। फिलहाल नये कलेक्टर से लोगों की उम्मीदेे बढ़ गई हैं। ऐसे लापरवाह विभाग के अमले पर कलेक्टर चाबुक जरूर चलाएंगे।
डीएमएफ से मंजूर निर्माणाधीन कार्यो के आंकड़े
वर्ष 2021 से अब तक डीएमएफ से मंजूर क्रियान्वयन एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सिंगरौली के करीब 32 निर्माण कार्य पूर्ण नही हो पाऐ हैं। निर्माणाधीन कार्यो का लेखाजोखा इस प्रकार है:- ग्राम सरई स्थित तालाब के सतही जल प्रदूषण निवारण के कार्य, ग्राम बरगवां स्थित तालाब के सतही जल प्रदूषण निवारण के कार्य, सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बरका एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कन्या छात्रावास गोड़बहरा, बगैया एवं पड़ी का जीर्णोद्धार एवं अन्य मूल कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण, पापल (निवास), ग्राम पंचायत पापल विकासखण्ड देवसर, कृषि विज्ञान केन्द्र के पास देवरा में चेक डेम निर्माण कार्य, नाली निर्माण खुटार बाजार में, विकासखण्ड बैढ़न, नाली निर्माण माड़ा मकरोहर रोड़ , विकासखण्ड बैढ़न, नाली निर्माण खुटार रजमिलान मुख्य मार्ग रजमिलान बाजार में, विकासखण्ड बैढ़न, 89 आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का उन्नयन कार्य, नाली निर्माण रजमिलान अमिलिया मार्ग, नाली निर्माण परसौना बरगवां मुख्य मार्ग विकासखण्ड बैढ़न शामिल है।