एनटीपीसी विंध्याचल ने ग्रीनटेक अवॉर्ड्स में हासिल की बड़ी उपलब्धि जीते तीन प्रतिष्ठित लीडरशिप अवॉर्ड

एनटीपीसी विंध्याचल ने ग्रीनटेक अवॉर्ड्स में हासिल की बड़ी उपलब्धि जीते तीन प्रतिष्ठित लीडरशिप अवॉर्ड

विंध्यनगर 8 अक्टूबर। नई दिल्ली में आयोजित ग्रीनटेक कॉर्पोरेट लीडरशिप अवॉर्ड्स 2025 में एनटीपीसी विंध्याचल ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए विजेता श्रेणी में तीन प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए।
परियोजना को लीडरशिप इन पावर जेनरेशन, लीडरशिप इन एचआर तथा लीडरशिप इन क्वालिटी मैनेजमेंट एक्सीलेंस के लिए सम्मानित किया गया। एनटीपीसी विंध्याचल की ओर से यह पुरस्कार राजीव कुमारए अपर महाप्रबंधक, भिसेट्टी राम कृष्णा अपर महाप्रबंधक, मृणालिनी अपर महाप्रबंधक ने प्राप्त किए। यह उपलब्धि विंध्याचल परियोजना की उस कार्यसंस्कृति को रेखांकित करती है जो सर्वोत्तम प्रचालन पद्धतियों, सतत बेंचमार्किंग, कर्मचारी केंद्रित मानव संसाधन नीतियों तथा नवाचार आधारित विकास पर आधारित है। यह सम्मान परियोजना की सततता, गुणवत्ता और जनकेंद्रित नेतृत्व के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिसने एनटीपीसी की अन्य इकाइयों के लिए भी नए मानक स्थापित किए हैं।