एनसीएल खदान में हुआ हादसा, ट्रेलर पलटने से चालक की गई जान

एनसीएल खदान में हुआ हादसा, ट्रेलर पलटने से चालक की गई जान

(सिंगरौली)
सिंगरौली जिले की एनसीएल की निगाही कोयला खदान में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा पेश आया। यहां रात करीब 3 बजे एक ट्रिप ट्रेलर 100 फीट गहरी खदान में गिर गया, जिससे उसके चालक तारकेश्वर पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। यह ट्रिप ट्रेलर कोयला खदान के भीतर परिवहन के काम में लगा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही खदान के शिफ्ट इंचार्ज और कोयला डिस्पैच अधिकारियों ने मोरवा पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके पास पहुंची मोरवा पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय भिजवाया। वहीं जांच जारी रखते हुए सुबह पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। फिलहाल इस घटना के कारणों की विवेचना में मोरवा पुलिस जुटी हुई है।