ताली बस्ती मार्ग की सड़क गड्ढों में तब्दील, नालियां भी गायब नगर पालिक निगम के वार्ड 40 का मामला
सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 40 स्थित मुख्य सड़क मार्ग से ताली बस्ती की ओर जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। यहां तक कि नालियां भी गायब होने से घरों का गंदा पानी निरंतर सड़क पर जमा रहता है।
दरअसल नगर पालिक निगम सिंगरौली के मुख्य मार्ग से ताली बस्ती की ओर प्रवेश करने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आलम यह है कि एक साईड की नालियां साफ-सफाई एवं चौड़ीकरण के अभाव में गंदगी से सराबोर हैं। वहीं दूसरी साइड में नाली का अता-पता नही है। जिसके चलते घरों का गंदा पानी बराबर सड़क पर बहता रहता है और इसी के कारण सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। कई जगह सड़क इस तरह टूटी है कि बारिश का पानी गड्ढों में भरने से बाईक व स्कूटी चालक आये दिन फिसलते भी रहते हैं। रहवासियों ने इस ओर निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है