जियावन पुलिस की कार्यवाही पीकप मे भैंसो को भरकर ले जाते 6 वाहन जप्त, 36 भैंस जप्त

जियावन पुलिस की कार्यवाही पीकप मे भैंसो को भरकर ले जाते 6 वाहन जप्त, 36 भैंस जप्त
सिंगरौली।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री (भापुसे) के निर्देशन व एसडीओपी देवसर श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जियावन डां. ज्ञानेन्द्र सिह की पुलिस टीम के द्वारा पीकप वाहन मे निर्दयता पूर्वक भैंसो को भरकर ले जाने वाले 6 वाहनों को फिर से जप्त किया है। थाना जियावन पुलिस द्वारा रात्रि गस्त दौरान 6 पीकप वाहन मे पशु क्रूरता पूर्वक लोड किये गये 36 नग भैंसो को जप्त किया गया। प्राप्त जानकरी के अनुसार मंगलवार को मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर ग्राम उमरहर लोहरा बांध में 6 पीकप वाहनो मे निर्दयता पूर्वक रस्सी मे बांधकर रखे 36 नग भैंसों को पीकप सहित जप्त किया गया। पीकप वाहनो के चालक ने सभी पीकप छोडकर भाग गये है। जप्तसुदा 6 पीकप वाहनो एवं उसमे लोड 36 नग भैंसो के सांथ थाना वापसी पर अज्ञात पीकप वाहन चालको के विरूद्ध अपराध धारा- 11 पशु क्रूरता अधिनियिम 1960 कायम कर विवेचना मे लिया गया। पूर्व मे दिनांक 13 अगस्त 2025 को पीकप वाहन क्रमांक एमपी66 जेडएफ 7407 में 03 नग भैसे जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अप. क्र. 334/25 धारा 11 पशु कुरता निवारण अधि. व 01 सितम्बर 2025 को वाहन क्रमांक एमपी 66 जेडबी 0984 में 03 नग भैंस अपराध क्र.363/25 धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधि. दिनांक 9 सितम्बर 2025 को वाहन क्रमांक एमपी 66 जेड बी 2280 में 4 नग भैंस अपराध क्र.380/25 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधि. कायम कर जप्त किया गया था। वही 7 अक्टूबर को अप.क्र.- 418, 419, 420, 421, 422, 423/25, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियिम 1960 जप्तसुदा 6 पीकप वाहन एवं 36 नग भैंसो को सुरक्षार्थ थाना परिसर मे रखा गया एवं भैंसो को चारा पानी खिलाया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिह, उनि. यज्ञलाल वर्मा, सउनि. तेजबहादुर सिह, नरेन्द्र सिह. प्रआर. आशीष व्दिवेदी, उमेश रावत, आर. दिनेश कुमार, खुम सिंह, रूपेश अलावा आर. सौरभ कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही