बारिश में जमीदोज मकान का विधायक ने लिया जायजा प्रभावित परिवार को हर संभव मदद का दिया भरोसा

बारिश में जमीदोज मकान का विधायक ने लिया जायजा प्रभावित परिवार को हर संभव मदद का दिया भरोसा

सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने ग्राम पंचायत सिद्धीखुर्द पहुंचकर बरसात के दौरान विनोद केवट के छतिग्रस्त मकान का मुआयना किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने प्रभावित परिवार से मुलाकात की और उनकी स्थिति का जायजा लिया। जहां पर विधायक श्री शाह ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रभावित परिवार को शासन की ओर से हर संभव सहायता और सहयोग शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने विनोद केवट को भी भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी और सभी जरूरी मदद प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराई जाएगी, ग्रामवासियों ने विधायक के इस त्वरित निरीक्षण और पहल की सराहना की।
नवविवाहिता की मौत, हत्या या आत्महत्या
जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राचंदेल निवासी एक नवविवाहिता की आज दिन सोमवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मायकेपक्ष वालों ने हाथ-पैर बांध कर जूते एवं बेल्ट से पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं चर्चा है कि महिला कंचन उम्र 18 वर्ष पॉच माह पूर्व संत कुमार प्रजापति से प्रेम विवाह की थी। कुछ महीने बाद कंचन को ससुराल पक्ष प्रताड़ित करने लगा और उसने सिंदूर घोल कर पी लिया था और आज सिंगरौली हॉस्पिटल में उपचार के दौरान कंचन की मौत हो गई। हालांकि घटना की सूचना जियावन थाने में नही है। फिलहाल कंचन की मौत किन कारण व किन परिस्थितियों मे हुई जांच के बाद भी इस रहस्य से पर्दा उठ पाएगा।