मोरवा क्षेत्र में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने मारा छापा हरामी चौराहे में दो अलग अलग फड़ से 13 जुआरी धराये
मोरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरामी चौराहा स्थित मुआवजे के लिए बने मकान पर छापेमार कार्रवाई करते हुए हार जीत की बाजी लगा रहे 13 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस को उनके पास से ताश के 52 पत्तों समेत 5 हजार नगदी भी बरामद हुई है।
गौरतलब है कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा नशे समेत अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी गौरव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में निरीक्षक यू पी सिंह को यह सफलता प्राप्त हुई है।
जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना हाथ लगी थी कि थाना क्षेत्र के हरामी चौराहे समीप जुआ खेला जा रहा है। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर सहायक उपनिरीक्षक दयानंद सिंह, आरक्षक आकाश पटेल, ऋषि सिंह, गुड्डू सिंह, सौरभ सिंह, दिवाकर सिंह, अजय यादव व सर्वेश यादव की टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर दो जुआ फड़ में हार जीत की बाजी लगा रहे सोनू साकेत, ओम प्रकाश साकेत, अनिल भारती, रमेश कुमार, लाल बाबू, पन्नीलाल, शिव शंकर, संजय, मोहम्मद हसन, रामानंद सेठ, विजय कुमार, राजकुमार कुशवाहा, हीरामणि केवट सभी निवासी पंजरेह बस्ती एवं चटका बस्ती को पकड़ा। पुलिस को इस दबिश में दो अलग-अलग फड़ों से ताश के 52 पत्तों समेत 5 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। सभी पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।