एनसीएल में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का हुआ शुभारंभ
बुधवार को सिंगरौली स्थित कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान की शुरुआत की गयी। इस दौरान एनसीएल टीम ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने, अपने आसपास और कार्यस्थल को साफ़ सुथरा रखने, गंदगी न करने की शपथ ली।
मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनसीएल सीएमडी, श्री बी साईराम, निदेशक (मानव संसाधन), श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त), श्री रजनीश नारायण, सीवीओ एनसीएल, श्री अजय कुमार जयसवाल, कंपनी जेसीसी सदस्य एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्ष व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन/कल्याण) श्री राजेश त्रिवेदी ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई।
एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों में भी “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत ‘स्वच्छता शपथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि एनसीएल में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर, 2025 तक मनाया जाएगा। इस अभियान के तहत कंपनी मुख्यालय सहित सभी परियोजना एवं इकाइयों में स्वच्छता संबंधी जन जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई, स्वच्छता लक्षित इकाइयों को चिह्नित करना, सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों का आयोजन, परिक्षेत्र में स्थित ईको पर्यटन स्थलों एवं धार्मिक स्थलों की साफ–सफाई, कार्यालय परिसर की साफ–सफाई, एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण, थैंक यू सफाई मित्र कार्यक्रम स्वच्छ एवं हरित त्योहार उत्सव का आयोजन एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे रंगोली, निबंध लेखन, ड्राइंग, पेंटिंग, स्लोगन लेखन, स्वच्छता पाठशाला, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता श्रमदान इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।