मार्कफेड गोदाम कचनी में खाद वितरण व्यवस्था को देख भड़के विधायक विधायक सिंगरौली, देवसर एवं कलेक्टर ने किया निरीक्षण, कलेक्टर ने कहा कालाबाजारी करने वालों पर करे कार्रवाई
सिंगरौली में खाद वितरण को लेकर आये दिन हो रही किचकिच बाजी एवं भारी भीड़ एकत्रित होने को लेकर मिल रही शिकायतो को आज विधायक सिंगरौली, देवसर ने कलेक्टर के साथ मार्कफेड गोदाम कचनी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अव्यवस्थाओं को देख सिंगरौली विधायक भड़कते हुये वितरण व्यवस्था ठीक करने के लिए निर्देशित किया।
किसानो को सुचारू रूप से यूरिया खाद वितरण कराने को मद्देनजर सिंगरौली विधायक राम निवास शाह एवं देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला ने संयुक्त रूप से मार्कफेड गोदाम कचनी पहुंचकर किसानों को वितरण किए जा रहे खाद गोदाम का अवलोकन कर किसानो से रूबरू होते हुये कहा कि घबराने की कोई बात नही है, जिले में यूरिया खाद की कमी नही होगी। सभी किसानो को खाद प्राप्त होगी, एक-दो दिवस के अंदर जिले में यूरिया का एक रैक और आ रहा है। जिससे और सुगमता के साथ किसानो को खाद प्राप्त होगी। विधायक सिंगरौली एवं देवसर ने टोकन प्रदान करने वाले कक्ष का भी अवलोकन किया। साथ ही महिला एवं पुरूषो के लिए तैयार किए गए काउन्टरो को भी देखा। वही किसानो से चर्चा कर कहा कि आप सभी अपने निर्धारित लाईन से ही अपना टोकन प्राप्त करे ताकि सुगमता के साथ खाद प्राप्त हो सके। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि टोकन प्रणाली के माध्यम से किसानो को खाद उपलब्ध कराये, ताकि सही किसान को ही खाद प्राप्त हो सके तथा किसी भी प्रकार की काला बाजारी न हो। आगे कहा कि काला बाजारी करने वालो पर कठोर कार्यवाही करे। वहीं किसानो के लिए बने टेंट एवं पेयजल की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आए हुये किसानों को शाम 6 बजे तक टोकन वितरण कर खाद दिया जाये।