बिना परमिट के चल रही तीन स्कूल वाहनों को आरटीओ ने किया जप्त

बिना परमिट के चल रही तीन स्कूल वाहनों को आरटीओ ने किया जप्त

सिंगरौली परिवहन विभाग ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से बिना परमिट के दौड़ने वाले दो बस और एक मैजिक वाहन पकड़ा है। विभाग ने पकड़े गए वाहनों को परिवहन कार्यालय में खड़ा कराया है। वहीं 9 जप्त वाहनों से 1 लाख 1 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। परिवहन विभाग के इस कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मचा है।
मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर कई दिनों से जिले भर में चेकिंग अभियान चल रही है। चेकिंग अभियान के दौरान आज दिन सोमवार को बैढ़न और विन्ध्यनगर बिना परमिट के चल रही दो बसों सहित एक मैजिक को पकड़ा। बस में क्षमता से अधिक बच्चे भी बैठे थे। वहीं बिना वैध दस्तावेजों के चल रहे 9 वाहनों को जप्त किया गया था। जहां जप्त वाहनों से 1 लाख 1 हजार रुपए राजस्व वसूला है। परिवहन अधिकारी ने कहा है कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।