गुजरात प्रांत का 39 हजार लीटर डीजल जप्त अवैध हो रहा था डीजल का परिवहन, मोरवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
नवभारत इम्पैक्ट
सिंगरौली गुजरात प्रांत से एमपी के रास्ते से अवैध डीजल लेकर आ रहे एक टैंकर को मोरवा पुलिस ने भूसामोड़ के पास घेराबंदी करते हुये दबोच कर 39 हजार लीटर डीजल एवं टैंकर को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जप्त डीजल की कीमत करीब साढ़े 35 लाख रूपये बताई जा रही है। वही टैंकर की कीमत 50 लाख रूपये आंका जा रहा है। च्च्नवभारतज्ज् ने बीते दिन 24 अगस्त को गुजरात प्रांत से सिंगरौली में डीजल का खेला को प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित किया था। यह कार्रवाई थाना प्रभारी मोरवा उमेश प्रताप सिंह की टीम ने की है।
जानकारी अनुसार मोरवा निरीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग के टैंकर क्रमांक जीजे 39 टी 0274 जिसमें अवैध डीजल लोड कर बरगवां तरफ से आ रहा है। उन्होंने टीम बनाकर टीम भूसामोड पहुचंकर घेराबंदी की। थोडी देर में सफेद रंग का टैंकर आया जिसे रोककर चालक कृष्ण पाल सिंह पिता गजराम सिंह उम्र 44 वर्ष निवासी हिमपुर बुजुर्ग थाना चांदपुर जिला बिजनौर उ.प्र. से डीजल के संबंध में कागजात मांगने पर वह कोई कागजात नहीं दे सका। जिसपर मोरवा पुलिस ने अवैध डीजल मय टैंकर को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 3/7 ईसी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। यहां बताते चले कि बीते दिन कल 24 अगस्त को च्च्नवभारतज्ज् ने च्च्इंडस्ट्रियल ऑयल के आड़ में करोड़ों रूपये का खेलाज्ज् नामक शीर्षक प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। जहां पुलिस महकम ने उक्त खबर को गंभीरता से लिया और मोरवा टीआई ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया और आज 39 हजार लीटर बाजार में कीमत करीब 35 लाख 50 हजार रूपये का डीजल जप्त कर बड़ी कार्रवाई कर सनसनी फैलाते हुये डीजल के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है। डीजल इंडस्ट्रियल ऑयल है या सामान्य जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन गुजरात प्रांत से ऊर्जाधानी में सामान्य डीजल की मांग नही है। ओबी एनसीएल के ओबी कंपनियों में इंडस्ट्रियल ऑयल के आड़ में व्यापक पैमाने पर करोड़ो रूपये का खेला किया जा रहा है और इस खेल में एनसीएल की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। उक्त कार्यवाही में उनि एनपी तिवारी, सउनि संतोष सिंह, संजीत सिंह, पिन्टू राय, प्रआर अजीत सिंह, आर ऋषि सिंह, अजय यादव, विकेश सिंह की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।
००००००
इनका कहना
मुखबिरों के जरिये सूचना मिली कि गुजरात प्रांत से डीजल लेकर औड़ी मोड़ तरफ जार रहा है। मोरवा पुलिस भूसामोड़ पहुुंच घेराबंदी करते हुये टैंकर को अपने कब्जे में लेते हुये चालक से दस्तावेज मांगा गया, लेकिन चालक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। डीजल समेत टैंकर को जप्त कर ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
गौरव पाण्डेय
एसडीओपी (आईपीएस) , मोरवा