शहर में जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। घरों, प्रतिष्ठानों, सरकारी कार्यालयों में एसी-कूलर का लगातार प्रयोग हो रहा है। इससे डिमांड भी बढ़ रही है। लोड बढ़ने से ओवरलोडिंग होने लगी है, फॉल्ट भी बढ़ गए हैं।
कानपुर में कम होते तापमान के बीच उमस बढ़ने से बीते 48 घंटों में बिजली की मांग 124 मेगावाट बढ़ गई है। बुधवार को बिजली का अधिकतम लोड 694 मेगावाट रिकॉर्ड हुआ। मंगलवार को 671 और सोमवार को 570 मेगावाट बिजली की खपत रही थी। वहीं, दिन भर विभिन्न क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित रही, जिससे लोग परेशान रहे
जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। घरों, प्रतिष्ठानों, सरकारी कार्यालयों में एसी-कूलर का लगातार प्रयोग हो रहा है। इससे डिमांड भी बढ़ रही है। 13 मई को 555, 14 मई को 614, 15 मई को 612, 16 मई को 620, 17 मई को 648 मेगावाट लोड रिकॉर्ड हुआ था। लोड बढ़ने से ओवरलोडिंग होने लगी है, फॉल्ट भी बढ़ गए हैं।