राजन जी महाराज का आगमन सिंगरौली में
ऊर्जाधानी न्यूज़ डेस्क
राजन जी महाराज 22से लेकर 30 अक्टूबर तक जिला मुख्यालय बैढन के बिलौजी एनसीएल ग्राउंड में रोजाना दोपहर 3से शाम 7 बजे तक
कोलकाता के ब्राह्मण परिवार में जन्मे राजन जी महाराज भोजपुरी और मैथिली भाषा में सुदंर भजन-गीत भी गाते हैं. उनके द्वारा सीता-राम, सीता-राम, सीता राम कहिए भजन सबकी जुबां पर रहता है. उनका मानना है कि हर किसी को अध्यात्म, भजन और रामकथा श्रवण जरूर करनी चाहिए. जिससे आपके व्यक्तित्व में नई ऊर्जा का संचार होगा