मझौली पंचायत के जीआरएस के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
कलेक्ट्रोरेट में ग्रामीणों ने किया शिकायत
जनपद पंचायत क्षेत्र देवसर के ग्राम पंचायत मझौली में पदस्थ रोजगार ग्राम सहायक कृष्ण कुमार बैस के खिलाफ ग्रामीणों वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुये कलेक्टर के यहां लिखित शिकायत देते हुये जांच कराकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
मझौली ग्राम पंचायत के हरिश्चन्द्र बैस, सुमन्तलाल बैस, कृष्ण राम बैस, मानिक राम बियार सहित अन्य ने रोजगार सहायक के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुये बताया कि सुमन्तलाल बैस के कूप का निर्माण वर्ष 2018 से आरम्भ है। लेकिन अभी तक निर्माणाधीन है। इसके एवज में जीआरएस 7 हजार रूपये सुविधा शुल्क भी लिया है। ग्राम मनिहारी में मनरेगा के तहत नाला निर्माण कार्य के लिए करीब सवा तीन लाख रूपये मंजूर था। केवल अधिकतम 1 लाख रूपये का कार्य हुआ है। वही मनिहारी गांव के मारकण्डेय प्रसाद बैस के नाम से मेड़ बंधान का कार्य स्वीकृत था। उसमें भी गड़बड़ झाला किया है। केवल 12 हजार रूपये हितग्राही के खाते में राशि भेजा गया है। शेष राशि अपने सगे संबधित लोगों के खाते में भेज दिया। इसी तरह धमेन्द्र कुमार बैस के साथ हुआ है। इतना ही नही जीआरएस पर आरोप लगाया है कि किसी भी आईडी में नाम जुड़वाने के एवज में 500 से 1000 रूपये की सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। इसके अलावा अन्य कई गंभीर आरोप लगाते हुये जांच कराने की मांग की है।
मझौली पंचायत के जीआरएस के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com