सिगड़ी के धुएं से कार्बन मोनोऑक्साइड जहर से हुई दो युवकों की मौत
बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली के केजीएफ ढाबा के बंद कमरे में मिला था दो बालकों के शव
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली में स्थित केजीएफ ढाबा में काम करने वाले दो युवक बबुन्दर बैगा 16 वर्ष और मिथुन बैगा 18 वर्ष का शव ढाबे के छत पर बने एक बंद कमरे में मिला था ,जिसकी सूचना पर पहुँची पुलिस ने इनका पोस्टमार्टम कराया तो मामले का खुलासा हुआ पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि केजीएफ ढाबे में काम करने वाले 2 युवक रात को खाना खाने के बाद एक कमरे में सोए थे, जहाँ उन्होंने ठंड से बचने के लिए जलती हुई सिगड़ी अंदर कमरे में रख ली थी और उसी के धुएं से फैली कार्बन मोनोऑक्साइड जहर से इन दोनों युवकों की मौत हुई है और आगे की विवेचना जारी है