सिंगरौली 13 अक्टूबर। जिले में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के काचन नदी एवं चितरंगी थाना क्षेत्र के फुलकेश गावं स्थित सोन नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई।
पहली घटना कोतवाली क्षेत्र के खुटार चौकी क्षेत्र के देवरी गांंव के कांचन नदी में हुई। यहां तालाब में विसर्जन के दौरान एक युवक की मौत हो गई। तो वहीं चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी फुलकेश में मूर्ति विसर्जन करने गए दो युवक डूबने लगे लेकिन वहां मौजूद लोगों ने एक युवक को बचा लिया। जबकि दूसरा युवक गहरे पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद दोनों परिवार में मातम का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत ग्राम देवरी काचन नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान चंद्रकांत दुबे पिता चित्रकूट दुबे गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस बल व गोताखोरों ने शव को नदी से बाहर निकाल लिया। दूसरी घटना चितरंगी क्षेत्र के फुलकेश स्थित सोन नदी में मूर्ति विसर्जन करने गए दो युवक डूबने लगे। जहां रितु कोल पिता रामफल कोल एक युवक को तो बचा लिया। जबकि पोड़ी गांव निवासी महेश पिता रामदास जायसवाल की नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फु लकेश में आज दोपहर करीब 12 बजे मृतक का शव कड़ी मसक्कत के बाद बरामद हुआ।
मूर्ति विसर्जन के दौरान अलग-अलग स्थानों में दो युवकों की मौत खुटार के काचन नदी व सोन नदी फुलकेश में जल समाधि, एक युवक को डूबने से ग्रामीणों ने बचाया


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com