छोटकी रेतवहिया निवासी जगेसर की बीआरडी मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान सुबह मौत हो गई। मंगलवार की रात तिनकोनिया रेंज स्थित चौकी टोला से वह साइकिल से अपने घर जा रहा था। भट्ठा चौराहे पर पिपराइच से पादरी बाजार की तरफ जा रही मैजिक की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया था।
PUBLISH BY URJADHANI NEWS 17/10/2024
खजनी और पिपराइच क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग सड़क हादसाें में मछली व्यापारी समेत दो लोगों की मौत हो गई। खजनी में हुए हादसे में के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजकर गाड़ी कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया है। जबकि, पिपराइच में घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस गाड़ी व चालक की तलाश कर रही है।
खजनी प्रतिनिधि के अनुसार, सरया तिवारी मोड़ पर सुबह 10 बजे बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें भरोहिया के डोहरिया वासुदेव निवासी अश्वनी त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खजनी थानेदार ने बताया कि केस दर्ज कर सीसी कैमरे की मदद से गाड़ी की तलाश की जा रही है।
पिपराइच प्रतिनिधि के अनुसार, छोटकी रेतवहिया निवासी जगेसर की बीआरडी मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान सुबह मौत हो गई। मंगलवार की रात तिनकोनिया रेंज स्थित चौकी टोला से वह साइकिल से अपने घर जा रहा था। भट्ठा चौराहे पर पिपराइच से पादरी बाजार की तरफ जा रही मैजिक की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया था।