realme 14 Pro / 14 Pro+
Realme 14x 5G फोन लॉन्च हो चुका है और अब रियलमी 14 प्रो सीरीज के इंडिया आने का इंतजार है। रियलमी 14 प्रो और प्रो+ को जनवरी 2025 में ही भारत में पेश किया जा सकता है। यह दुनिया के पहले old-sensitive color-changing बैक पैनल वाले फोन होंगे जो तापमान के हिसाब से अपना रंग बदलेंगे। रियलमी 14 प्रो में फ्लैट तथा 14 प्रो प्लस में क्वॉड-कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिल सकती है। सीरीज का टॉप मॉडल यानी realme 14 pro+ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करेगा तथा सीरीज के दोनों फोंस में 12जीबी रैम दी जा सकती है। बड़ी बैटरी के साथ ही 50 मेगापिक्सल ओआईएस रियर कैमरा भी इस सीरीज के स्मार्टफोंस में देखने को मिलेगा।