---Advertisement---

थम नहीं रहा भेडि़ए का आतंक: घर में सो रही महिला पर हमला कर मार डाला, दूसरी को कर दिया घायल

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

बहराइच में बीते डेढ़ महीने में अब भेडि़ए के हमले से अब तक छह मौतें हो चुकी हैं। रविवार रात घर में सो रही एक महिला को भेडि़ए ने हमलाकर मार डाला।

बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की रात भेड़िया ने रीता देवी (45) पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वहीं काजल (25) पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले की सूचना पर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह गांव पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। इस दौरान विधायक खुद हाथों के बंदूक लिए नजर आए। हमले के बाद बाद डीएफओ समेत जिले के आला अधिकारी भेड़िये की तलाश में जुट गए हैं।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महसी के मजरा कुम्हारन पुरवा निवासी रीता देवी (45) घर के आंगन में सो रही थी। इसी दौरान पहुंचे भेड़िया ने उन पर हमला कर दिया। रीता देवी के चीखने की आवाज सुन कमरे में पढ़ रहा उनका बड़ा बेटा अमृत लाल वर्मा दौड़ा और भेड़िया से भिड़ गया। अमृत का शोर सुन अन्य परिजन भी दौड़े तो भेड़िया रीता देवी को घायल अवस्था में छोड़ भाग गया। 

परिजन आनन फानन उन्हें लेकर सीएचसी महसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने रीता को मृत घोषित कर दिया। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। हमले में मौत की सूचना विधायक महसी सुरेश्वर सिंह सीएचसी पहुंचे। उन्होंने परिजनों से जानकारी ली और ढांढस बंधवाया।

विधायक कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर भी पहुंचे और निरीक्षण किया। बताते चले की मृतका का पति राम नरेश पंजाब में रहकर मजदूरी करता है। मृतका अपने पीछे दो बच्चे अमृत लाल वर्मा (22) और धर्मेन्द्र वर्मा (15) को छोड़ गई है। हमले की सूचना पर डीएफओ अजीत प्रताप सिंह, बीडीओ विनोद यादव आदि पुलिस और वन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।

महिला को गंभीर रूप से किया घायल
भेड़िया ने खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवानीपुर के मजरा लोनियनपुरवा निवासी काजल (25) पर भी हमला किया। काजल घर में सो रही थी। गंभीर रूप से घायल काजल को इलाज के लिए सीएचसी महसी मे भर्ती कराया गया है।

भेड़िया वन विभाग के साथ जिले की 32 टीमों को दे रहा चकमा
भेड़िया प्रभावित 32 गांवों में डीएम ने टीम तैनात की है साथ ही 11 अधिकारियों को नोडल बनाया है। वहीं, बहराइच डीएफओ अजीत प्रताप के साथ सभी रेंज, कतर्नियाघाट के सभी रेंज, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर की टीमों के साथ-साथ डीएफओ बाराबंकी आकाशदीप बधावन भी तलाश में जुटे है। ड्रोन कैमरों से निगरानी के साथ-साथ जाल और पिंजरा भी लगा है। बावजूद इसके भेड़िये लगातार चकमा देकर हमले कर रहे हैं। जिससे पूरे इलाके में दहशत है।

खुद हाथों में बंदूक लेकर गस्त करते दिखे विधायक
लगातार जारी हमले के चलते अब खुद महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है। वो नियमित प्रभावित गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ गश्त कर रहे हैं। रविवार को भी उन्हें हाथों में बंदूक लेकर गश्त करते देखा गया। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध लग रही है। 60 किलो की महिला को भेड़िया द्वारा उठाना समझ से परे है। हर पहलू की बारीकी से जांच के साथ भेड़ियों की तलाश की जा रही है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment