---Advertisement---

रातों रात बढ़ा शेयर से भी तेज जीआई पाइपों के कीमत

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

रातों रात बढ़ा शेयर से भी तेज जीआई पाइपों के कीमत
मामला नपानि सिंगरौली के हैंडपंप संबंधी सामग्री खरीदी का जांंच से चला पता, ननि के स्टोर में मिली भारी गड़बड़ी
नगर पालिक निगम सिंगरौली में भ्रष्टाचार कितनी गहरी जड़ें जमा लिया है। इसका पता लगाना सबके बस की बात नही रह गई है। ऐसा ही सनसनीखेज मामला सेन्ट्रल स्टोर की वर्ष 2023-24 की जांच के दौरान सामने आया है। जहां जीआई पाइप की कीमत रातों रात शेयर मार्केट की तरह बढ़ गई और उसे नगर निगम में खरीदकर भुगतान भी कर दिया। यह सामग्री हैंडपंपों से जुड़ा हुआ है।
यहां बताते चले की नगर पालिक निगम सिंगरौली की साधारणसभा की बैठक 11 मार्च 2024 को संपन्न हुई थी। जहां नगर निगम के सेन्ट्रल स्टोर की जांच के लिए पार्षदों ने जोर शोर से मुद्दा उठाते हुये संयुक्त रूप से परिषद अध्यक्ष देवेश पाण्डेय को शिकायती पत्र सौंपा था। जिस पर आयुक्त ने सेन्ट्रल स्टोर की जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम नियुक्त किया। जिसमें कार्यपालयन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभीए, सहायक यंत्री प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री विपिन तिवारी एवं सहायक ग्रेड-2 राकेश शर्मा को शामिल किया गया। सूत्र बतातें हैं कि जांच टीम ने सेन्ट्रल स्टोर की वर्ष 2023-24 की जांच किया। प्रथम दृष्टया में हैंडपंपों से हुड़े सामग्री जीआई पाइप 32 एमएम, हैंडपंप बैरिंग, हैंडपंप साकेट, अपर वाल्व, लिंक रॉड, सेन्टर पिन, लोवर वाल्व की खरीदी की गई। बताया जाता है कि सामग्री खरीदी में एक ही वित्तीय वर्ष के अन्दर एक ही प्रकार की सामग्री की दरों में भारी अंतर पाया गया है। आलम यह है कि जीआई पाइप 32 एमएम 1125 मी. कीमत 182 रूपये प्रति मीटर 1 अगस्त 2023 को मे सारीफ के यहां से खरीदी की गई थी। वही उक्त पाइप 5 हजार मीटर 205 रूपये प्रति मीटर की दर से 31 अक्टूबर 2023 को मेसर्स शिव कॉन्टे्रक्सन से खरीदी की गई। ठीक दूसरी रात 1 नवम्बर को शिव कॉन्ट्रक्सन से ही 5 हजार की संख्या में 805 रूपये की दर से खरीदी की गई। रातों रात जीआई पाइप की कीमत में चार गुना कीमत मे वृद्धि किये जाने को लेकर सामग्रियों की खरीदी करने वाले स्टोर प्रभारी व उपयंत्री पीके सिंह, सहायक यंत्री दिनेश तिवारी एवं उपयंत्री अनुज सिंह समेत लिपिक की भूमिका संदिग्ध है। आरोप है कि ननि के उक्त अमले ने उक्त सामग्रियों की खरीदी करने में भारी भ्रष्टाचार किया है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment