मामला नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 41 गैस फैक्ट्री रोड का , रहवासियों का आवाजाही प्रभावित
सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 41 फैक्ट्री मार्ग में संविदाकार नाली निर्माण के लिए खुदाई कर करीब एक सप्ताह से गायब है। जहां यहां के दर्जनों रहवासी परेशान हैं।
दरअसल गनियारी वार्ड क्रमांक 41 के फै क्ट्री मार्ग में नाली निर्माण कार्य आरंभ है। संविदाकार करीब एक सप्ताह से नाली निर्माण के लिए खुदाई कर गायब हो गया है। ऐसे हालात में नालियों के पार रहने वाले दर्जनों रहवासियों के आवाजाही जोखिम भरा साबित हो रहा है। यहां तक कि रात के समय नालियों में लोगों के गिरने का डर सता रहा है। हालांकि छोटे-छोटे कई बच्चे नाली को पार करते समय गिर भी पड़े हैं। यहां के रहवासी किसी तरह लकड़ी-पटरा रखकर जोखिम के साथ नाली को पार कर आवाजाही कर रहे हैं। लेकिन वह किसी खतरे से कम नही है। यहां के रहवासी विनोद शाह ने बताया कि संविदाकार के कर्मचारियों से नाली खुदाई के वक्त रहवासियों ने कहा था कि जल्द से जल्द कार्य करा दें। ताकि लोगों की आवाजाही प्रभावित न हो। इसके बावजूद संविदाकार ने उक्त कार्य को नही किया और अब घर आने-जाने में काफी जोखिम साबित हो रहा है। यहां के अन्य रहवासियों ने बताया कि एक सप्ताह से नाली खुदाई करने के बाद संविदाकार के अचानक गायब होने से लोगों को अपने छोटे-बड़े वाहनों को सड़क पर ही खड़ा करना पड़ रहा है। जिससे वाहनों के चोरी होने का भी डर सता रहा है। रात में कई बार घर से बाहर निकल कर वाहनों को देखना भी पड़ता है। इस क्षेत्र में चोर उचक्को का बोलबाला है। पुलिस गस्त भी करने नही आती। रहवासियों ने इस ओर महापौर, अध्यक्ष एवं आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।