मायाराम महाविद्यालय में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी की जयंती एवं शिक्षक दिवस का हुआ आयोजन
आज दिनांक 5 सितंबर को प्रख्यात शिक्षाविद् महान दार्शनिक भारत रत्न सर्वपल्ली श्री राधाकृष्णन जी की जयंती एवं शिक्षक दिवस के कार्यक्रम का आयोजन मायाराम महाविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री बद्री नारायण बैस जी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि हमें सर्वपल्ली श्री राधाकृष्णन जी के जीवन दर्शन से सीख लेकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मायाराम महाविद्यालय में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन जी की जयंती एवं शिक्षक दिवस का हुआ आयोजन
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com