उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव ने ग्रहण किया चितरंगी थाने का प्रभार
अवैध कार्यों पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता- श्री सुरेंद्र गुरुवार को उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव ने चितरंगी थाने का पदभार ग्रहण कर लिया।पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपने थाने के बल के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी कि हर तरह के अपराध पर अंकुश लगाया जाए। गौरतलब है की आईजी एम एस सिकरवार के सिंगरौली प्रवास पर उनके द्वारा चितरंगी थाने का औचक निरीक्षण किया था। जहां अभिलेखों समेत कई कार्यों में कमी पाए जाने के कारण निरीक्षक शेषमणि पटेल को तत्काल लाइन अटैच कर दिया था। इसके बाद से ही माडा समेत चितरंगी थाना भी निरीक्षक विहीन चल रहा था। इसे देखते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें चितरंगी थाने की कमान सौंपी है। उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव लंबे समय तक गोरबी, जयंत, नोड़ीहवा, खुटार जैसी चौकियों के प्रभारी रहे हैं। वही उनके द्वारा बरगवां, यातायात एवं अन्य थानों में भी अपनी सेवाएं दी हैं।