---Advertisement---

शा. कन्या महाविद्यालय सिगरौली में अन्तरिक्ष दिवस सम्पन्न

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

शा. कन्या महाविद्यालय सिगरौली में अन्तरिक्ष दिवस सम्पन्न

गुरुवार 22 अगस्त को म०प्र० शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शा. कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतरिक्ष दिवस 2024 मनाया गया। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तगर्त 21-22 अगस्त 2024 को अंतरिक्ष विज्ञान पर व्याख्यान संगोष्ठी, साइस क्विज, मांडल मेकिंग और फिल्म प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. असलेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा दो दिवस कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राजेश सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. उपेन्द्र कुमार मिश्र ने की तथा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर व्याख्यान महाविद्यालय के अ० सहा. प्राध्यापक अमित कुमार शाह, डॉ. उपेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ. असलेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा दिया गया वहीं मंच संचालन डॉ. कमलेश कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र डॉ. जितेन्द्र कुमार, श्रीमती सुहासिनी श्रीवास्तव, ज्योति वर्मा, लल्लू प्रसाद कोरी एवं महाविद्यालय की छात्राएँ उपस्थिति रही।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment