गोपद नदी के पुलिया का धसक रही मिट्टी, प्रशासन बेफिक्र
एमपीआरडीसी का अमला गहरी निद्रा में
सीधी-सिंगरौली एनएच 39 के मध्य स्थित गोपद नदी की पुल जर्जर हालत में है। अब आलम यह है कि बारिश के पानी से पुल के किनारे का मिट्टी खिसकने से पुल के क्षतिग्रस्त होने का खतरा मड़राने लगा है। वही प्रशासन व एमपीआरडीसी का अमला इस मामले में बेफिक्र है।
दरअसल एनएच 39 निर्माणाधीन फोर-लेन सीधी-सिंगरौली के मध्य स्थित गोपद नदी पर बनी पुल निर्माणाधीन है। वही पुरानी पुल से वाहनों की आवाजाही हो रही है। लेकिन झोखों से पुल को पार करने के पूर्व कि नारे में मिट्टी तेज बारिश के चलते बहकर नदी में समा रही है। आरोप है कि उक्त सड़क मार्ग को लेकर जनप्रतिनिधि को लेकर केवल प्रेस विज्ञप्ति तक ही अपनी बात रखकर वाहवाही लूट रहे हैं। जबकि पिछले दिनों चितरंगी में पहुंचे मुख्यमंत्री से किसी भी जनप्रतिनिधि ने उक्त सड़क के मामले में आवाज नही उठाई। सभी के गले रूधे हुये थे। अभी भी एमपीआरडीसी एवं प्रशासन गहरी निद्रा में है।
कहांर मोहल्ले के पहुंच मार्ग में भरा लबालब पानी
वार्ड क्रमांक 41 गनियारी स्थित कहांर मोहल्ले में बुधवार क ी रात में हुई झमाझम बारिश से मोहल्ले के पहुंच मार्ग में इतना पानी जमा हो गया कि स्कूली बच्चों को भी इसी पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। नाली के अभाव में इस तरह की समस्या निर्मित हुई है। मोहल्ले के सार्थक वर्मा ने ननि अमले पर उदासीनता का आरोप लगाते हुये पार्षद का ध्यान आकृष्ट कराया है।
गोपद नदी के पुलिया का धसक रही मिट्टी, प्रशासन बेफिक्र
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com