---Advertisement---

देवरानी ने प्रेमी के साथ मिलकर इसलिए किया सीमा का कत्ल… फिर गुमराह करने के लिए किया ये काम; बड़ा खुलासा

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके के दरियापुर रफायतपुर की रहने वाली सीमा (38) की हत्या उसकी देवरानी सुधा ने अपने प्रेमी नीटू उर्फ लिटिल के साथ मिलकर की थी। सीमा ने घर में दोनों को रंगे हाथ पकड़ा तो भेद खुलने के डर से उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। परिवार व पुलिस को गुमराह करने के लिए सुधा ने प्रेमी से अपने हाथ-पैर बंधवा कर बेहोश होने का नाटक करने लगी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह और सीओ कांठ अपेक्षा निंबाडिया ने मंगलवार को सुधा से थाने में पूछताछ की। उसने पहले तो गुमराह करने की कोशिश की। इसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगलना शुरू कर दिया। सुधा ने बताया कि उसका मायका बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र के भगवानपुर रैनी गांव में है। उसी गांव में रहने वाले नीटू उर्फ लिटिल से करीब ढाई साल से उसके प्रेम संबंध थे। 

वह नीटू से शादी करना चाहती थी, लेकिन वह अलग बिरादरी का होने के कारण परिवार के लोग शादी करने को तैयार नहीं थे। 10 जुलाई 2024 को मेरी शादी सौरभ के साथ हो गई, लेकिन उसने और नीटू ने मिलना जुलना और बात करनी बंद नहीं की। एक सप्ताह पहले सुधा को नीटू से बात करते हुए सीमा ने पकड़ लिया था। इसके बाद से सुधा को डर लगने लगा था कि कहीं वह परिवार के लोगों को न बता दें।

सोमवार को परिवार के लोग खेत पर गए तो सुधा ने नीटू को अपने घर बुला लिया था। इसी दौरान सीमा कमरे में आ गई और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। सीमा कहीं इस बारे में किसी को कुछ बता न दे, इसलिए सुधा और नीटू ने सीमा को पकड़ लिया और उसे भूसे वाले कमरे में ले गए, जहां दरांती से सीमा की गला रेतकर हत्या कर दी थी। सीओ अपेक्षा निंबाडिया ने बताया कि सुधा और नीटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

सुधा ने ही प्रेमी से कहा कि मुझे बांधकर कमरे में डाल दो…
सीमा की हत्या करने के बाद उसकी देवरानी सुधा ने अपने परिवार और पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने प्रेमी नीटू उर्फ लिटिल से उसे भी बांधकर कमरे में डालने के लिए कहा था, ताकि परिवार के लोगों को ऐसा लगे कि हत्यारे ने सुधा के साथ भी मारपीट कर उसे बेहोश करने के बाद बांधकर डाला है। जिस समय मृतका सीमा का ससुर हरपाल सिंह, पति राहुल कुमार, देवर गौरव कुमार और सौरभ कुमार खेत से घर पहुंचे थे, उस समय सबसे पहले सुधा ही कमरे में बेहोश और बंधी हुई मिली थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट: कट गई थी सांस लेने वाली नली
कांठ थाने की पुलिस ने सोमवार देर रात शव का पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टरों के पैनल ने महिला के शव का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान डिजिटल फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी कराई। मंगलवार दोपहर बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि सीमा की सांस लेने की नली कट गई थी। इसके अलावा अत्यधिक खून बह गया था, जिस कारण उसकी मृत्यु हुई थी। 

नीटू और सुधा का ढाई साल से चल रहा प्रेम प्रसंग
अपनी जेठानी सीमा को प्रेमी नीटू के द्वारा मरवाने वाली सुधा का नीटू उर्फ लिटिल से करीब ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुधा का मायका उसकी ससुराल दरियापुर से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा अंतर्गत आने वाले गांव भगवानपुर रैनी में है। उसका प्रेमी नीटू उर्फ लिटिल भी इसी गांव का निवासी है। 

 

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment