---Advertisement---

बाजार में किराये की नही मिल रही दुकानें

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

बाजार में किराये की नही मिल रही दुकानें
संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक में व्यावसायिक प्लाजा गनियारी के दुकानदारों ने सुनाई अपनी-अपनी व्यथा, व्यापारियों ने बाजार बन्द करने की दी चेतावनी
संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक सदगुरु कृपा लॉज में आयोजित की गई। बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
प्लाजा के सामने और पीछे काफी जगह खाली है। उसमें से निगम पक्की 39 दुकानें बनाकर आवंटित करें। ऐसी जानकारी है की नगर निगम के द्वारा 73 लाख का टीन टपरा की दुकान बनाने का टेंडर पास हुआ है। कोई भी लीज होल्डर इस तरह की दुकान लेने को तैयार नहीं हैं। बड़ी मेहनत से प्लाजा की दुकानें चलनी शुरू हुई थी, की अचानक से निगम ने सभी को हटा दिया। व्यापारियों के माल खराब हो रहा है । मार्केट में किराए की दुकानें नहीं मिल पा रही है। दुकान में लगे लाखों रुपये का शो रुम बना था। उसका भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही महाजन का एवं बैंक का ब्याज लग रहा है। जो की व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। निगम की लापरवाही के वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है। एक माह से ज्यादा समय हो गया है। अभी तक दुकाने कब तक बनेगी इसका कोई ठिकाना नही है। प्लाजा बनाने में जो भी अधिकारी-कर्मचारी, ठीकेदार उस कार्यकाल में रहे हो उनसे प्लाजा की वसूली की जाय। साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाय। आखिर कब तक लोग बेरोजगार बैठेंगे। कुछ व्यापारी बैंक लोन ले रखें है। कुल मिलाकर आर्थिक मानसिक स्थिति खराब है । सिर्फ और सिर्फ एक विकल्प नपानि तत्काल पक्की दुकानें प्लाजा के सामने और पीछे बना कर दें। जिससे जमी जमाई दुकानदारी पर कोई दुष्प्रभाव ना पड़े। साथ ही प्लाजा में कई वर्षों से 26 दुकानदारों ने किराए पर दुकान ली थी। उनकी भी व्यवस्था की जाए और प्लाजा का निर्माण होने पर प्राथमिकता के आधार पर उन्हें भी दुकान दिया जाना चाहिए। दुकानों का किराया, भू-भाटक एवं संपत्तिकर सिंगरौली जैसी छोटी जगह में बहुत ज्यादा है। उसमे भी कटौती की जाय। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्लाजा के व्यापारियों की समस्याओं का समाधान जल्द नही किया जाता है तो व्यापारी बाध्य हो कर बाजार बंद कर आंदोलन करने एवं नगर निगम का घेराव कर ताला बंद करने का कार्य करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक राम दुलारे वर्मा, अध्यक्ष राजाराम केशरी, उपाध्यक्ष सुरेंद नोतवानी, रामलगन विश्वकर्मा, सचिव अजय जायसवाल, कोसाध्यक्ष अनिल सोनी, सहसचिव स्वर्ण सिंह, सोनू सरदार, भारतलाल गुप्ता, जगजीवन लाल गुप्ता सदस्य एवं प्लाजा के व्यापारी, प्रमोद जैन रमेश चंद्र जायसवाल, रामसिया केसरवानी, जगदीश प्रसाद केसरवानी, वीरेंद्र केसरवानी, कमलेश जायसवाल, पीयूष जायसवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment