---Advertisement---

नकली सिगरेट बेचते दुकानदार गिरफ्तार

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

सिंगरौली
नकली सिगरेट बेचते दुकानदार गिरफ्तार
VST कंपनी के अधिवक्ता हरगोविंद शुक्ला के आवेदन पर हुई कार्यवाही
-सम्पत्ति का कुल मूल्य (रु में): 42,000.00

मैं रोहित वीएसटी इन्डस्ट्रीस लिमिटेड का अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता हूं अनावेट्क हमारी कम्पनी का मिलता जुलता सिगरेट रखकर बेच रहा है। जिसके संबंध में एक लिखित आवेदन पेशकर रहा हूं। नकल आवेदन जैल है। प्रति, श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना बैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) विषय- प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने बावत। महोदय, निवेदन है कि मैं रोहित गुप्ता पिता महेन्द्रप्रसाद गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी रायपुर कर्चुलियान थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा (म.प्र.) का रहने वाला हूं। मैं VST Industries Limited में अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता र्ता ह। हूं। कपनी का स्थाई पता VST Industries Limited अजामाबाद, हैदराबाद- 500020 Phone- (91-40) 27688000 है। कंपनी के द्वारा CHARMS Cigrette और TOTAL Cigrette के नाम से निर्माण एव पैकिंग एवं बिक्री करती है। मेरी जानकारी में आया कि संतोष किराना जिसका मालिक संतोष शाह के द्वारा हमारी कपनी के उत्पाद से मिलता जुलता CHANCES Cigrette एवं TOTAL Cigrette अवैध तरीक से बेच रहा है। जिसके चलते शिकायर्ता कपनी को आर्थिक नुकसान और काफी राईट के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि उचित वैधानिक कार्यवाही दुकानदार पर की जाए। थाना प्रभारी महोदय ने मौके पर एक पुलिस टीम गठित कर मेरी टीम के साथ गनियारी रोड संतोष किराना दुकान थाना बैठन में गए। जहा बैठे व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम संतोष कुमार शाह पिता राधेश्याम शाह उम्र 42 वर्ष निवासी गनियारी बैठन जिला सिंगरौली (म.प्र.) का होना बताया। उसको अपने आने का कारण बताकर दुकान में देखने पर CHANCES Cigrette के तीन पैकेट जिसके प्रति पैकेट 10 स्टीक कुल 3X1030 स्टीक एव TOTAL Cigrette, के 45 बडल जिसमे प्रति बडल में 30 पैकेट, जिसके पत्येक पैकेट मे 10 सिगरेट स्टीक कुल 45X30X1013500 स्टीक, TOTAL Cigrette के खुले हुए पैकेट 44 जिसमे प्रति पैकेट 10 स्टीक कुल 44X10440 सिगरेट बरामद हुआ इस तरह संतोष कुमार शाह के कब्जे से सिगरेट के कुल 13970 स्टीक जप्त हुए। जिसकी अनुमानित कीमत 42000/- रूपये की है। जिसे मौके से जप्त कर पुलिस टीम ने अपने कब्जे में लिया है। जिसमे से एक-एक पैकेट CHANCES Cigrette एव TOTAL Cigrette जांच हेतु दिया गया है। अनावेदक संतोष कुमार शाह के द्वारा मिलता जुलता सिगरेट रखने एवं बेचना पाया गया है। उक्त आरोपी का कृत्य धारा 63 कोपीराइट एक्ट 1957 के अन्तर्गत पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्यवाही में दिल्ली से आये वीएसटी कंपनी के अधिवक्ता हरगोविंद शुक्ला की विशेष भूमिका रही

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment