जनसमस्या निस्तारण को लेकर शिवसेना ने बाइक रैली निकाल कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन
मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन एवं एनटीपीसी गेट जाम करने दी चेतावनी
सिंगरौली
शिवसेना सिंगरौली इकाई ने प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ दुबे की उपस्थिति में जिला प्रमुख शिवसेना रामदयाल पांडे एवं जिला अध्यक्ष युवा सेवा संदीप रवानी के नेतृत्व में 23 10 24 दिन बुधवार को सैकड़ो की तादाद से ऊपर शिव सैनिकों संग़ बाइक रैली निकाल कलेक्ट्रेट पहुंच कर जन समस्याओं के निस्तारण से संबंधित ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को कलेक्टर के नाम से सौंपा है बाइक रैली तेलगवा शिवसेना क्षेत्रीय कार्यालय से निकलकर माजन मोड़ होते हुए कलेक्टर कार्यालय गेट पर पहुंची जहां ज्ञापन के माध्यम से उल्लेख किया गया की एनसीएल खड़िया दूधीचूवा परियोजना के द्वारा सीवर का पानी कोयला एवं पेट्रोलियम मिश्रित गंदा एवं प्रदूषित पानी को बलिया नदी में छोड़ा जा रहा है जिससे आम जनमानस एवं जलीय जीव जंतुओं को खतरा है एनटीपीसी शक्ति नगर के द्वारा इस निस्तारण हेतु तेलगवा से शाहपुर तक पाइपलाइन निकाली गई है जो आए दिन फटती रहती है जिससे बलिया नदी में कई फीट ऐस राख जमा है कुछ मलवा नदी से होकर रिहंद डैम में मिल रहा है जिससे रिहंद डैम का पानी विषैला हो रहा है जिससे पशु-पक्षी एवं जल जीव नष्ट हो रहे हैं विंध्यनगर शक्ति नगर मुख्य मार्ग तेलगवा पुलिस बॉर्डर चौकी के सामने की रोड नीचे धंस गई है एवं गड्ढे हैं कभी भी कोई भयानक घटना दुर्घटना घट सकती है इन सब को ध्यान देते हुए शासन प्रशासन एवं एनटीपीसी प्रबंधन सार्थक निदान करे अन्यथा शिवसेना द्वारा यह चेताया गया कि 15 दिवस के अंदर इसका निदान नहीं किया जाता तो शिवसेना धरना प्रदर्शन उग्र आंदोलन कर एनटीपीसी का गेट जाम करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एवं जवाब देही शासन प्रशासन एवं एनटीपीसी प्रबंधन की होगी बता दें कि इस ज्ञापन से पहले भी शिवसेना द्वारा एनटीपीसी एवं प्रशासन के प्रतिनिधियों को ज्ञापन जन समस्या बाबत 6 अगस्त को सौंप चुकी है जिसमें 18 सूत्री मांगों पर विचार करने की बात कही गई थी जिसका निदान अभी तक नहीं हुआ ऐसा शिवसेना का कहना रहा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ दुबे ने यह कहा की यहां के लोग बेरोजगार हो रहे हैं तमाम प्रकार की कंपनियां हैं लेकिन किसी को रोजगार नहीं दिया जा रहा है लोग बाहर जाने पर विवश हो रहे जबकि उनके घर में ही इतनी सारी कंपनियां है तो वहीं शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पांडे ने कहा की आज यहां के लोग प्रदूषण के साए में रहने को मजबूर हो गए हैं मुख्य मार्गो से ओवरलोड ऐस परिवहन करने वाले हाईवा सरपट दौड़ रहे हैं एस राख हर जगह बिखरा पड़ा है जो उड़ के आसपास के घरों में जा रहे जल जंगल जमीन सब प्रदूषित हो रहा हम राष्ट्र विरोधी नहीं है लेकिन जन सुरक्षा से समझौता भी नहीं कर सकते शासन प्रशासन को हमारी बात माननी पड़ेगी
ज्ञापन सौंपने में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ दुबे, शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पांडे युवा सेवा जिला अध्यक्ष संदीप रवानी शिवसेना उपाध्यक्ष राम लखन पांडे शिवसेना महासचिव सुरेश वराथे उमेश कुमार पांडे मनोज जायसवाल राजकुमार सिंह दीपक सिंह गुलाब पांडे उत्तम कुमार पांडे बृजेश रवानी प्रदीप सूरज सतीश वर्मा आदि के साथ सैकड़ो शिवसेना पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे