सरई के हितग्राहियों को नही मिला तीन महीने का राशन
सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक से किया शिकायत
स्थानीय शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता पर पार्षद वार्ड क्रमांक 5 समेत सैकड़ों हितग्राहियों का आरोप है कि तीन महीने से राशन नही दिया है। हितग्राहियों ने इसकी लिखित शिकायत देवसर विधायक से की है।
सरई नगर परिषद वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद सहित करीब एक सैकड़ा हितग्राहियों ने विधायक राजेन्द्र मेश्राम को लिखित शिकायत देते हुये बताया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रे ता के द्वारा केवाईसी के नाम पर अंगूठा लगवाने के बावजूद तीन महीने का राशन नही लिया जा रहा है। कुछ उपभोक्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि कोटेदार ने एक साल से राशन नही दिया है। उपभोक्ताओं ने सरई उचित मूल्य दुकान को विक्रेता के लिए कार्रवाई कराकर लंबित खाद्यान्न दिलाए जाने की मांग की है।
सरई के हितग्राहियों को नही मिला तीन महीने का राशन


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com