---Advertisement---

झिंगुरदा में व्यापारी के घर से कट्टे की नोक पर 5 लाख की लूट

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

झिंगुरदा में व्यापारी के घर से कट्टे की नोक पर 5 लाख की लूट

आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात

(सिंगरौली)
शनिवार की देर रात मोरवा थाना क्षेत्रांर्गत एनसीएल झिंगुरदा परियोजना के शापिंग सेंटर के आवास में नकाबपोश बदमाशो ने व्यापारी के घर में घुसकर कट्टे की नोंक पर 5 लाख रूपये नगदी एवं कुछ जेवरात लेकर फरार हो गये। लूटेरो की संख्या करीब आधा दर्जन बतायी जा रही है। जो कट्टा एवं धारदार हथियार से लैस थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने सर्चिंग की लेकिन लुटेरो कोई रता पता नही चलने पर स्थानीय लोगो में दहशत व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झिंगुरदा शापिंग सेंटर की दुकान नं. 11 में रीना शुक्ला पति अवधेश शुक्ला की किराना दुकान है जो रोजाना की तरह शनिवार को भी रात में 10 बजे दुकान से लगे धर में जाकर भोजन करने के बाद में सो गए। रात में करीब एक से दो बजे के बीच रात्रि में शॉपिंग सेंटर की छत से चढ़कर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश हथियार बंद उनके आंगन में कूद गए। घर का दरवाजा खुलने के बाद घर वालो के साथ धक्का मुक्की करते हुए अवधेश शुक्ला को कट्टा से फायर करने की धमकी देते हुए रस्सी से महिलाओं के हाथ बांधकर हथियार लहराते हुए घर में घर में रखे समान को तितर वितर करते हुए करीब पांच लाख रूपये नगदी एवं अवधेश शुक्ला की सोने की अंगूठी तथा बच्ची के नाक की किल व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने रात में ही मोरवा थाना एवं झिगुरदा सिक्योरिटी को फोन पर घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने के बाद रात में ही पुलिस एवं एनसीएल सुरक्षा बल की टीम पहुंचकर आरोपितो की तलाश शुरू कर दी लेकिन कही रता पता नही चला। रविवार की सुबह मोरवा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर परिवार जनो से पूछताछ कर आरोपियो के बारे में जानकरी लिए। आरोपियों की जल्द पकड़ने का पीडित परिवार को आश्वासन भी दिया गया। अभी एक सप्ताह के अन्तराल में मोरवा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8 स्थित किराना दुकान में चोरो ने सेंधमारी कर लाखो रुपये का सामान चोरी किया था। जिसे पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया लेकिन शनिवार की रात किराना व्यापारी के घर में जिस तरह की वारदात हुई उससे लोगो में दहशत व्याप्त है। इस तरह की वारदात मोरवा क्षेत्र में एक दशक पहले हुआ था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश बदमाशो की तलाश शुरू कर दिया है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment