झारा बस्ती में बनी सड़क गड्ढों में तब्दील, चेक डैम भी क्षतिग्रस्त
पंचायत में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कमीशनखोरी के भेंट चढ़े निर्माण कार्य, उपयंत्री एसडीओ मेहरवान
जनपद पंचायत क्षेत्र देवसर के ग्राम पंचायत झारा में अधिकांश निर्माण कार्य कमीशनखोरी के भेंट चढ़ गए हंै। सड़क से लेकर स्टाफ डैम चन्द महीने में ही क्षतिग्रस्त हो गए। आरोप है कि उपयंत्री एवं एसडीओ ऑख बन्दकर कार्यो का मूल्यांकन दफ्तर एवं अपने कमरों में बैठकर कर दे रहे हैं।
यहां के कई ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत झारा की बस्ती में बनी सड़क की स्थिति ऐसी हो गई है कि मानो सड़क नहीं खाई हो। जिससे समस्त ग्राम वासियों एवं स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिस दिन बारिश होती है। उस दिन बच्चों का स्कूल आना जाना लगभग बंद हो जाता है। इसका मुख्य वजह गड्ढों में तब्दील सड़कों में पानी के भरने का कारण है। इसमें सरपंच-सचिव के साफ -साफ लापरवाही समझ में आ रही हैं। दूसरा सबसे बड़ा मामला ग्राम पंचायत झारा के सरपंच सचिव ने ग्राम पंचायत में दो चेक डेमो का निर्माण कराया गया। गुणवत्ता विहीन बनने के कारण पहली बारिश में ही दोनों डैम टूट कर बह गए। आरोप है कि डैम में पिचिंग भी सही तरीके से नहीं कराई गई। भ्रष्ट तरीके से डैम का निर्माण करवा कर सरपंच सचिव ने राशि आहरित कर ली गई। ग्रामवासियों का कहना है कि हम लोगों ने सड़क के विषय में सरपंच से शिकायत किए। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्राम पंचायत झारा में विकास के नाम पर लूट मची है। ग्रामीणों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।
झारा बस्ती में बनी सड़क गड्ढों में तब्दील, चेक डैम भी क्षतिग्रस्त
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com