रियलमी ने आज अपने फैंस को तगड़ा सरप्राइज दिया है। बीते दिनों बताया गया था कि 18 फरवरी को realme P3 Pro 5G फोन इंडिया में लॉन्च होगा। वहीं आज कंपनी ने घोषणा कर दी है कि पी3 प्रो 5जी के साथ ही इस दिन भारत में realme P3x 5G मोबाइल भी लाया जाएगा। यह एक लो बजट 5जी फोन होगा जिसकी लॉन्च डिटेल्स के साथ ही इसके अन्य फीचर्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
realme P3x 5G इंडिया लॉन्च डिटेल
रियलमी पी3एक्स 5जी फोन 18 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। इस दिन कंपनी दोपहर के 12 बजे ईवेंट का आयोजन करेगी जिसके मंच से realme P3x 5G और P3 Pro 5G फोन इंडियन मार्केट में उतारे जाएंगे। इस लॉन्च ईवेंट को कंपनी वेबसाइट के साथ ही ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाइव देखा जा सकेगा।
realme P3x 5G को लेकर कंपनी ने बताया है कि इसे आइसफिल्ड डिजाइन वाले Lunar Silver कलर तथा वीगन लैदर वाले Midnight Blue और Stellar Pink कलर में लाया जाएगा। रियलमी पी3एक्स 5जी कम वजन वाला पतला मोबाइल बताया जा रहा है जिसकी थिकनेस सिर्फ 7.94mm होगी। इस फोन में 8GB RAM मिल सकती है। बहरहाल फोन की फुल व कंफर्म स्पेसिफिकेशन्स के लिए 18 फरवरी का इंतजार करना होगा।
Realme P3x 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस मोबाइल में मीडियाटेक का Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं पावर बैकअप के लिए यह रियलमी 5जी मोबाइल तगड़ी 6,000mAh battery सपोर्ट करता है। फोन के रियर कैमरा सेटअप में 50MP मेन सेंसर मिलेगा। वहीं कंपनी ने यह खुलासा भी कर दिया है कि रियलमी पी3एक्स 5जी फोन IP69 रेटिंग के साथ लाया जाएगा।