---Advertisement---

महिला थाना मे हुआ जन चेतना परामर्श आयोजन

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

महिला थाना मे हुआ जन चेतना परामर्श आयोजन

दिनांक 10/08/2024 को महिला थाना सिंगरौली (म.प्र.) मे नवाचार अन्तर्गत जन चेतना परामर्श का श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के कुशल निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन मे उपनिरी. प्रियंका शर्मा द्वारा आयोजन किया गया। आयोजन में 08 आवेदिकाओं के आवेदन पर आज दिनांक 10/08/2024 को थाना बुलाया जाकर जन चेतना परामर्श मे सलाहकार एवं काउंसलर की उपस्थिति में पति पत्नी की समस्याओं को सुना जाकर निदान हेतु परामर्श दिया गया एवं 04 प्रकरणों में परामर्श उपरान्त पति पत्नी एवं एक साथ रहते हुए अच्छे जीवन की शुरूआत करने के लिये सहर्ष तैयार होने पर साथ मे भेजा गया 01 प्रकरण मे आवेदक / अनावेदक द्वारा समय की मांग की गई जिन्हे अगली चेतना परामर्श मे समझाईस देने की सलाह दी गई। उपरोक्तानुसार नवाचार अन्तर्गत किये जा रहे परामर्श का उद्देश्य सुखद वैवाहिक जीवन का संचालन है। उपरोक्त परामर्श में करीब 50 महिला,पुरुष उपस्थित रहे विधिक सलाहकार अधिवक्तागण एवं काऊंसलर श्री मानिकराम पाण्डेय, संतोष दुबे, रीता दुबे एवं काऊंसलर आस्मीन अख्तर द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को परामर्श एवं विधिक जानकारी दी गई एवं बताया गया कि जन चेतना परामर्श प्रत्येक शनिवार दोपहर 11.00 बजे से महिला थाना में आयोजित किया जाएगा। इसका फालोअप पीड़िता / शिकायतकर्ता के घर जाकर मौके से सतत् किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में उप निरीक्षक श्रीमती प्रियंका शर्मा आई.पी. वर्मा, बेलाकली सिंह, रानी सिंह, अल्पना सिंह, सतीष बागरी, नातीलाल बागरी, रवि सिंह बाघेल, अखिलेश रावत, माया मालवीय, विदुषी पाण्डेय की भी सहभागिता रही।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment