औपचारिकता में रह गई सरई कस्बा के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
नगर परिषद सीएमओ ने सब्जी व्यवसायियों व ऑटो वाहन चालको को दी सख्त हिदायत
नगर परिषद सरई में मुख्य बाजार के अतिक्रमण कारियों के ठिकाने पर बुलडोजर चला है। जहां चर्चाएं है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई महज खानापूर्ति तक सीमित रह गई है।
आज दिन शुक्रवार को नगर परिषद अमला, राजस्व अमला व पुलिस प्रशासन की सयुक्त टीम ने सरई मुख्य बाजार का अतिक्रमण हटवाने की प्रयास किया है। जिसमें सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा, नगर परिषद सरई सीएमओ सुरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी सरई शेषमणि पटेल, राजस्व निरीक्षक रामनरेश सोनी व पटवारी विनोद शाह, संजय साकेत, विनय साकेत, दिनेश के साथ-साथ सरई थाना के पुलिस बल, ग्रामीण व सैकड़ों की संख्या में व्यापारी वर्ग मौजूद रहे हैं। इधर सरई मुख्य बाजार के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कल दिन भर चलता रहा है। जहां कई लोगों के बैनर-पोस्टर लोहे के सामग्री, भवन निर्माण सामग्री अन्य हटाए गए हैं। कई लोगों के चबूतरे की सीढ़ी तोड़ गए हैं। वही गरीब वर्ग के व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने में मुंह देखी कार्यवाही की गई है। बड़े घनना सेठो का कोई तोड़-फोड़ नहीं किया गया है। आरोप है कि सरई में कल जो अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चली है। उसमें कई व्यवसायियों व प्रशासन के बीच नोंक-झोंक भी हुई। कई लोगों ने अपना सामान अति क्रमण क्षेत्र से अंदर करने की लिखित अल्टीमेटम दिया है।
3 दिन बाद फिर से चलेगा बुलडोजर
सरई की अतिक्रमणकारियों पर हो रही कार्यवाही कल दिन भर चली है और 3 दिन बाद फिर से बुलडोजर चलेगा। यह बात नगर परिषद सीएमओ का कथन है। जिस जगह पर ज्यादा नुकसान लोगों के घर वगैरह फंस रहे हैं। उन्हें नगर परिषद द्वारा तीन दिन समय हटाने के लिए दिया गया है। वहीं यदि दिए हुए समय पर जिनके द्वारा अपना सामान नहीं हटाया जाता है तो उन पर तोड़-फोड़ की पूर्ण कार्यवाही की जाएगी।
औपचारिकता में रह गई सरई कस्बा के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com