प्रधानमंत्री का संकल्प है हमारा भारत साफ, स्वच्छ और सुन्दर दिखे: डॉ.राजेश सांसद, विधायक ने झाड़़ू लगाकर किया अभियान का नेतृत्व
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से गॉधी जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जाना है। जिसके चलते प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में स्वच्छ भारत मिशन के स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
अभियान के दौरान निरंतर प्रत्येक दिन सफाई पर केंद्रित गतिविधियां आयोजित की जा रही है। अभियान के तहत आज सीधी-सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय की अगुवाई में शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 40 बस स्टैड, रैना बसेरा, काली मंदिर रोड तथा न्यायालय परिसर में विशेष साफ.-सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सांसद श्री मिश्रा सहित विधायक एवं ननि अध्यक्ष सहित आमजनों ने झाड़ू लगाकर साफ.-सफाई अभियान में अपनी-अपनी सहभागीता दी गई। न्यायालय परिसर में स्थित महात्मा गॉधी की प्रतिमा के आसपास की साफ.-सफाई की गई। साफ.-सफाई के उपरांत प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने स्वच्छता की शपथ ली। इस अवसर पर उपस्थित सफाई मित्रों सहित आमजनो को संबोधित करते हुये सांसद श्री मिश्रा ने कहा कि हम सब स्वच्छता ही सेवा अभियान की 10वीं वर्षगांठ मना रहे है। हमारे प्रधानमंत्री का संकल्प है हमारा भारत साफ, स्वच्छ और सुन्दर दिखे। हमारे आसपास के स्थलों को साफ, स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हमारी है। वही इस अवसर पर सिंगरौली विधायक ने स्वच्छता में जनभागीदारी स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता को जीवन में अमल करने की बात कही।